होम / टीवी / India TV से जुड़े निखिल माथुर, निभाएंगे यह भूमिका
India TV से जुड़े निखिल माथुर, निभाएंगे यह भूमिका
निखिल माथुर को मीडिया इंडस्ट्री में मार्केटिंग, ब्रैंड और इवेंट्स के क्षेत्र में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में निखिल माथुर ने बतौर मार्केटिंग हेड जॉइन किया है। निखिल माथुर इससे पहले ‘एसोसिएटेड ब्रॉडकास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ (TV9) से जुड़े हुए थे। यहां वह करीब डेढ़ साल से कार्यरत थे और असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग और इवेंट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
निखिल माथुर को मीडिया इंडस्ट्री में मार्केटिंग, ब्रैंड और इवेंट्स के क्षेत्र में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘पीटीसी पंजाबी नेटवर्क’ (PTC Punjabi Network) में करीब तीन साल तक बतौर जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) काम कर चुके हैं।
इसके अलावा वह ‘फोकस न्यूज’ (Focus News), ‘जी न्यूज’ (Zee News), ‘साइबर मीडिया’ (CyberMedia) और ‘जसुभाई डिजिटल मीडिया’(Jasubhai Digital Media) में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
टैग्स इंडिया टीवी रजत शर्मा निखिल माथुर