होम / टीवी / अब इस तरह से दूरदर्शन का प्रसारण होगा बंद
अब इस तरह से दूरदर्शन का प्रसारण होगा बंद
प्रसार भारती ने डीडी नेशनल की एनालॉग फ्रीक्वेंसी को बंद करने का फैसला कर लिया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
प्रसार भारती ने डीडी नेशनल की एनालॉग फ्रीक्वेंसी को बंद करने का फैसला कर लिया है। यानी देश में 55 साल पुरानी एंटीने (ANTENNA) की तकनीक को खत्म किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब डीडी नेशनल सिर्फ सैटेलाइट डिश के जरिये ही देखा जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक अब घरों की छतों पर एंटीना नहीं लगाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसे ध्यान रखते हुए प्रसार भारती ने चरणबद्ध तरीके से रिले सेंटर्स को बंद करने की योजना बनायी है। इसे लेकर सभी रिले सेंटर्स को पत्र जारी कर दिया गया है।
दरअसल देशभर में दूरदर्शन के कुल 412 रिले सेंटर हैं और इन्हें प्रसार भारती ने कुल तीन चरणों में बंद करने की योजना बनाई है। इसके मुताबिक 31 अक्टूबर तक 152, 31 दिसंबर तक 109 और 31 मार्च 2022 तक 261 सेंटर बंद किए जाएंगे। बता दें कि दूरदर्शन आधुनिकीकरण योजना के तहत पहले ही 900 रिले केंद्र बंद कर चुका है।
वहीं, देश के दूरगामी इलाके एरिया जम्मू, लद्दाख, अंडमान एरिया में 54 रिले सेंटर चलते रहेंगे। प्रसार भारती के मुताबिक डीटीएच (DTH) सेवा शुरू होने के बाद से इन रिले सेंटर की ज्यादा आवश्यकता नहीं रह गई है।
वैसे दूरदर्शन के अब सभी कार्यक्रम देखने के लिए डीडी फ्री डिश (DD FREE DISH) पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। ज्यादा जानकारी पाने के लिए दूरदर्शन की वेबसाइट ddindia.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
टैग्स प्रसार भारती डीडी नेशनल एनालॉग फ्रीक्वेंसी एंटीना