होम / टीवी / PTC नेटवर्क ने फिल्म जगत के दिग्गजों को किया सम्मानित
PTC नेटवर्क ने फिल्म जगत के दिग्गजों को किया सम्मानित
‘पीटीसी’ नेटवर्क ने चंडीगढ़ में ‘डिजिटल फिल्म फेस्टिवल एवं अवॉर्ड' कार्यक्रम की मेजबानी की।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
‘पीटीसी’ (PTC) नेटवर्क ने चंडीगढ़ में ‘डिजिटल फिल्म फेस्टिवल एवं अवॉर्ड' कार्यक्रम की मेजबानी की। 25 व 26 मार्च को दो दिनों तक चलने वाले इस समारोह में 30 से अधिक कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार समारोह का उद्देश्य युवा और अनुभवी कलाकारों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अद्भुत और अंतरराष्ट्रीय मानक वाली फिल्मों के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई है।
पीटीसी नेटवर्क पंजाबी मनोरंजन कंटेंट बनाने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है, जो एक साल में 100 से ज्यादा गाने बनाता है और 100 से अधिक डिजिटल लघु फिल्मों का निर्माण भी करता है।
फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य डिजिटल फिल्म इंडस्ट्री और लघु फिल्मों की क्षमता और महत्व को प्रदर्शित करना भी है। इस समारोह में मंच संचालन सतिंदर सत्ती ने किया। लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अभिनेता शाविंदर महल को दिया गया और आइकॉन अवॉर्ड अभिनेता महाबीर भुल्लारी को दिया गया। कार्यक्रम में नूरां सिस्टर्स ने भी अपने शानदार सुर लगाकर शाम में चार चांद लगा दिए।
इस मौके पर विशेष रूप से योगराज सिंह, करतार चीमा, आशीष दुग्गल, मानव शाह, क्षितिज चौधरी, सचिन आहूजा, गुरमीत सिंह, तरनवीर सिंह, प्रीत हरपाल, गगन कोकरी, तेजवंत किट्टू, कुलजिंदर सिद्धू, पाली भूपिंदर, शमशेर संधू, अतुल शर्मा, प्रीत कमल, प्रमोद शर्मा राणा विजेताओं का हौसला बढ़ाने के लिए शामिल हुए।
पीटीसी नेटवर्क के एम डी एवं प्रेसीडेंट रबिन्द्र नारायण ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमें एक ऐसा माध्यम होने पर गर्व है जो पंजाब में स्थानीय फिल्म निर्माण में प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है। सभी ने बेहतरीन काम किया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पंजाब फिल्म उद्योग और तेजी से आगे बढ़ेगा।
यहां देखें विजेताओं की लिस्ट-
संजीत गौतम को फिल्म ‘लॉकडाउन’ के लिए बेस्ट एडिटिंग का पुरस्कार मिला।
‘मन्नत’ के लिए लकी यादव को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला।
फिल्म ‘झन्ना दे पानी’ के लिए सुखी बराड़ को मिला बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड
नवीन जेठी को फिल्म ‘लाइफ कैब’ के लिए सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का पुरस्कार मिला
तेजिंदर कौर और हरजीत सिंह को फिल्म ‘मिट्टी दे बोल’ के लिए बेस्ट डायलॉग्स का पुरस्कार मिला
रवि दीप को फिल्म ‘उडीक’ के लिए बेस्ट स्क्रिप्ट का पुरस्कार
फिल्म ‘कुख’ के लिए मोहित कांत को बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार मिला
एक फिल्म में सबसे प्रभावशाली दृश्य का पुरस्कार फिल्म ‘दरारही’ को मिला जिसके कार्यकारी निर्माता अशोक रावल हैं।
सामाजिक संदेश के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार एम. हुंडल द्वारा निर्देशित ‘बैकबेंचर्स’ को गया
एक फिल्म में सबसे भावनात्मक क्षण के लिए पुरस्कार ‘मां सदके’, कार्यकारी निर्माता, सतिंदर चावला को मिला
फिल्म ‘मेरा कुछ समान’ के गाने ‘अज्ज सज्जन दा खत मिल्या…’ के लिए आजाद को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला।
जगदेव भुंदरी को फिल्म ‘तू माई अधूरी’ में एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार मिला
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार संतोष बसरन को फिल्म ‘इश्क बसेरा’ में मिला
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार आशीष दुग्गल को फिल्म ‘पिंड दी कुड़ी’ में मिला
राजीव कुमार द्वारा निर्देशित रवि तनेजा की फिल्म ‘ब्यान’ को सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर फिल्म का पुरस्कार मिला
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्म का पुरस्कार ‘क्वॉरैंटाइन दा शौकीन’ को जाता है, जिसका निर्देशन जसराज सिंह भट्टी द्वारा किया गया है
बलप्रीत द्वारा निर्देशित ‘मेरा कुछ समान’ को सर्वाधिक रोमांटिक फिल्म का पुरस्कार मिला
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए डिजिटल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 फिल्म ‘दरारही’ में अभिनय के लिए सुविधा दुग्गल और लाइफ कैब में भूमिका के लिए नेहा पवार को मिला
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए डिजिटल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 महकदीप रंधावा को फिल्म ‘मन्नत’ में उनके अभिनय के लिए मिला
निर्देशक के लिए डिजिटल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 जसराज सिंह भट्टी को उनकी फिल्म ‘दरारही’ के लिए मिला।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का क्रिटिक्स अवॉर्ड बलप्रीत को उनकी फिल्म ‘लॉकडाउन’ के लिए मिला।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड गौरव राणा को उनकी फिल्म ‘मन्नत’ के लिए मिला।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का क्रिटिक्स अवॉर्ड फिल्म ‘लाइफ कैब’ के लिए प्रणव वशिष्ठ को मिला
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड फिल्म ‘मेरा कुछ समान’ के लिए सिम्पी सिंह को मिला।
टैग्स पीटीसी नेटवर्क