होम / टीवी / जल्द रीलॉन्च होगा 'समाचार प्लस' न्यूज चैनल, नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण
जल्द रीलॉन्च होगा 'समाचार प्लस' न्यूज चैनल, नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण
एक समय अपनी धाक जमा चुके न्यूज चैनल ‘समाचार प्लस’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रहा है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
एक समय अपनी धाक जमा चुके न्यूज चैनल ‘समाचार प्लस’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रहा है। बता दें कि यह चैनल जल्द ही रीलॉन्च किया जाएगा।
‘समाचार प्लस’ के सीईओ उमेश कुमार ने समाचार4मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘समाचार प्लस’ को दोबारा से लॉन्च करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सभी पदों पर नियुक्तियां भी पूर्ण हो गईं हैं और अब जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि इस बार ‘समाचार प्लस’ का कार्यालय नोएडा के सेक्टर-4 में बनाया गया है। हालांकि चैनल की कोशिश फिर से अपने पुराने दर्शकों के बीच लौटने की है, ताकि उनका खोया भरोसा फिर से प्राप्त कर सकें, लिहाजा चैनल का लोगो और टैग लाइन पुरानी ही रखी गई है, यानि-‘खबर वही, जो हमने कही’। वहीं नए दर्शकों को जोड़ने के लिए चैनल खास रणनीति के साथ मार्केट में दस्तक देगा।
टैग्स समाचार प्लस न्यूज चैनल उमेश कुमार