होम / टीवी / इस बड़े पद पर ABP नेटवर्क से जुड़े सौरभ याग्निक
इस बड़े पद पर ABP नेटवर्क से जुड़े सौरभ याग्निक
एबीपी नेटवर्क में सौरभ याग्निक को सीओओ नियुक्त किया गया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
एबीपी नेटवर्क में सौरभ याग्निक को सीओओ नियुक्त किया गया है। उच्च पदस्थ सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
इससे पहले याग्निक लगभग 9 वर्षों से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (SPN) इंडिया के साथ थे। SPN में वह रेवेन्यू स्ट्रटजी व कंज्यूमर इनसाइट्स के EVP थे।
वहीं, इसके पहलेयाग्निक स्टार टीवी नेटवर्क के साथ थे। उन्हें मीडिया व मनोरंजन इंडस्ट्री में लगभग 25 वर्षों का अनुभव है। स्टार में याग्निक इंग्लिश चैनल्स क्लस्टर के एसवीपी व बिजनेस हेड थे।
याग्निक ने HUL व ITC लिमिटेड में उच्च पद पर लंबे समय तक काम किया है।
टैग्स सौरभ याग्निक