होम / टीवी / इस न्यूज चैनल में मैनेजिंग एडिटर बने वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा
इस न्यूज चैनल में मैनेजिंग एडिटर बने वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा
वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा ने नोएडा फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले नेशनल हिंदी न्यूज चैनल से अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत ‘न्यूज इंडिया’ (News India) चैनल के साथ की है। यहां पर उन्होंने बतौर मैनेजिंग एडिटर जॉइन किया है। बता दें कि इससे पहले करीब एक साल से पशुपति शर्मा ‘जी हिन्दुस्तान’ में बतौर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। तभी से उनकी नई नियुक्ति को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, जिन पर अब विराम लग गया है। पशुपति शर्मा ने अपनी नई पारी की खुद पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि ‘न्यूज इंडिया’ के नाम से यह हिंदी नेशनल न्यूज चैनल जल्द ही नोएडा, फिल्म सिटी से लॉन्च होने वाला है। फिलहाल, इसमें विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। वरिष्ठ पदों पर नामी-गिरामी चैनलों के कई वरिष्ठ पत्रकारों की नियुक्ति हो चुकी है और आने वाले दिनों में कई बड़े और नामी पत्रकार चैनल से जुड़ने वाले हैं।
बता दें कि ‘जी हिन्दुस्तान’ की रिलॉन्चिंग में पशुपति शर्मा की अहम भूमिका रही थी। ‘जी हिन्दुस्तान’ के नए लुक और कंटेंट के पीछे उनका अहम रोल रहा। पिछले साल कोरोना संकट के बीच रिलॉन्चिंग के कुछ हफ्तों बाद ही चैनल ने अपनी अलग पहचान बना ली। यहां पशुपति शर्मा प्लानिंग टीम का हिस्सा रहे और सुपर प्राइम टाइम शो उनके हाथों से होकर ही गुजरते थे।
‘जी हिन्दुस्तान’ की रिलॉन्चिंग के वक्त उन्होंने सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव के साथ खुली चर्चा के बाद 'खबरों का टॉप एंगल' जैसा अनूठा शो शुरू कर स्टूडियो से बाहर खुले आसमान से खबरों के प्रजेंटेशन का नया ट्रेंड शुरू किया तो ‘वंदे मातरम’ शो से चैनल को नई पहचान दिलाई।
मूल रूप से पूर्णिया (बिहार) के रहने वाले पशुपति शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो दिल्ली स्थित जेएनयू से एमए, एमफिल करने के साथ ही उन्होंने माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।
जुलाई 2020 में ‘जी हिन्दुस्तान’ में अपनी पारी की शुरुआत करने से पहले वह ‘इंडिया न्यूज‘ में बतौर आउटपुट हेड अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वर्ष 2018 में ‘इंडिया न्यूज‘ जॉइन करने से पहले वह ‘न्यूज नेशन‘ में करीब छह साल तक अहम भूमिका में रहे। पशुपति शर्मा पूर्व में ‘इंडिया टीवी‘,‘न्यूज 24‘, ‘टीवी टुडे‘ ग्रुप, ‘दैनिक जागरण‘ और ‘दैनिक भास्कर‘ में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से पशुपति शर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
टैग्स जी हिन्दुस्तान न्यूज इंडिया मैनेजिंग एडिटर नई पारी पशुपति शर्मा