होम / टीवी / ‘भारत24’ के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार ने लिया ये बड़ा फैसला
‘भारत24’ के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार ने लिया ये बड़ा फैसला
मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजय कुमार को विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम करने का करीब 30 साल का अनुभव है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
वरिष्ठ टीवी पत्रकार व हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब पांच महीने से इस चैनल के साथ जुड़े हुए थे। समाचार4मीडिया के साथ बातचीत में अजय कुमार ने खुद अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे की वजहों का खुलासा नहीं किया है।
अजय कुमार इससे पहले ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने करीब दो साल तक अपना योगदान दिया।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजय कुमार को विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम करने का करीब 30 साल का अनुभव है। पटना से पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’, दिल्ली से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी।
बता दें कि अजय कुमार ‘इंडिया टीवी’ से पहले ’न्यूज नेशन’ में मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे। वह इस चैनल के साथ वर्ष 2013 से जुड़े हुए थे। वह ‘न्यूज नेशन’ को लॉन्च करने वाली कोर टीम के सदस्य भी थे।
‘न्यूज नेशन’ से पहले वह ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के साथ जुड़े हुए थे और ‘आजतक’ में चैनल हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
टैग्स इंडिया टीवी चैनल इस्तीफा न्यूज नेशन मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार रिजाइन प्रबंध संपादक भारत24