होम / टीवी / वरिष्ठ TV पत्रकार शीतल राजपूत ने ‘न्यूज24’ में अपनी पारी को दिया विराम

वरिष्ठ TV पत्रकार शीतल राजपूत ने ‘न्यूज24’ में अपनी पारी को दिया विराम

समाचार4मीडिया के साथ बातचीत में शीतल राजपूत ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। शीतल राजपूत के अनुसार, जल्द ही वह बड़ा ऐलान करेंगी और इस बारे में खबर शेयर करेंगी।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जानी-मानी न्यूज एंकर शीतल राजपूत ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। शीतल राजपूत अगस्त 2021 से इस चैनल में बतौर सीनियर न्यूज एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं और यहां रात नौ बजे के प्राइम टाइम शो ‘निष्पक्ष न्यूज’ को होस्ट कर रही थीं।

समाचार4मीडिया के साथ बातचीत में शीतल राजपूत ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। शीतल राजपूत के अनुसार, जल्द ही वह बड़ा ऐलान करेंगी और इस बारे में खबर शेयर करेंगी।

बता दें कि इस चैनल के साथ शीतल राजपूत की यह दूसरी पारी थी। अपनी पहली पारी के दौरान शीतल राजपूत ने वर्ष 2019 के शुरुआती महीने में ‘न्यूज24’ का साथ छोड़ दिया था। तब वह यहां बतौर डिप्टी एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।

‘न्यूज24’ जॉइन करने से पहले वह अरनब गोस्वामी के ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में वॉर कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर कार्यरत थीं। रिपब्लिक टीवी की लॉन्चिंग में भी उनकी अहम भूमिका रही थी और यहां उन्होंने रिपब्लिक टीवी के लोकप्रिय डिबेट शो को होस्ट किया था।

‘रिपब्लिक टीवी’ से पहले शीतल राजपूत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी हैं, जिनमें ‘इंडिया न्यूज’, ‘जी न्यूज’ और ‘आजतक’ न्यूज चैनल शामिल हैं। ‘इंडिया न्यूज’ में शीतल राजपूत ने एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर काम किया और बतौर एंकर यहां उन्होंने कई टॉक शो और प्राइम टाइम डिबेट शो होस्ट किए। इसके अलावा उन्होंने कई बार फील्ड रिपोर्टिंग भी की।

‘इंडिया न्यूज’ से पहले वह ‘जी न्यूज’ का हिस्सा थीं और यहां वे दो बार अपना योगदान दे चुकीं हैं। अप्रैल 2000 से जून 2006 तक बतौर प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट और इसके बाद अक्टूबर, 2007 से फरवरी 2013 तक एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने ‘जी न्यूज’ में काम किया। मीडिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘जी न्यूज’ से ही की थी। बीच में एक साल यानी जून 2006 से जुलाई 2007 तक ‘आजतक’ न्यूज चैनल का हिस्सा रहीं और यहां उन्होंने बतौर कॉरेस्पोंडेंट काम किया।

आपको यह भी बता दें कि शीतल राजपूत उन चुनिंदा टीवी पत्रकारों में से एक हैं, जिनकी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ है। पॉलिटिकल और स्टूडियो शोज के अलावा उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्रों से लाइव रिपोर्टिंग भी की है, जिनमें इराक युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे बड़े घटनाक्रम शामिल हैं।    

समाचार4मीडिया की ओर से शीतल राजपूत को उनकी नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। 


टैग्स इस्तीफा न्यूज24 शीतल राजपूत न्यूज एंकर टीवी पत्रकार रिजाइन
सम्बंधित खबरें

दीपावली पर खास प्रोग्रामिंग के साथ खुशियां बांटेगा 'गुड न्यूज टुडे' 

'गुड न्यूज टुडे' (GNT) चैनल इस दीपावली पर अपने दर्शकों के लिए सकारात्मक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति लेकर आ रहा है।

14 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

22 hours ago

ET NOW और ET NOW स्वदेश ने दिवाली पर शुरू किए ये विशेष कार्यक्रम

भारत के प्रमुख बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW और हिंदी बिजनेस चैनल ET NOW स्वदेश ने इस दिवाली के खास मौके पर अपने दर्शकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम की घोषणा की है।

4 days ago

लौट आया शाहरुख खान का लोकप्रिय शो ‘फौजी’, जानें कब और कहां देखें

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का डेब्यू टीवी शो ‘फौजी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर शुरू होने जा रहा है। यह शो, जो पहली बार 1989 में प्रसारित हुआ था

5 days ago

अब ‘एबीपी नेटवर्क’ की कश्ती में सवार हुए युवा पत्रकार शिवांक मिश्रा

शिवांक मिश्रा ने कुछ दिनों पहले ही ‘जी न्यूज’ में अपनी पारी को विराम दिया था। वह करीब साढ़े चार साल से इस संस्थान में कार्यरत थे और वर्तमान में सीनियर करेसपॉन्डेंट के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

1 week ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

1 hour from now

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

5 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

1 hour from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

22 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

22 hours ago