होम / टीवी / तमाम अटकलों पर सुधीर चौधरी ने लगाया विराम, आज से फिर DNA पर आएंगे नजर
तमाम अटकलों पर सुधीर चौधरी ने लगाया विराम, आज से फिर DNA पर आएंगे नजर
‘जी न्यूज’ (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी करीब एक हफ्ते बाद अपने लोकप्रिय शो ‘‘डीएनए’ (DNA) पर सोमवार से फिर नजर आएंगे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
‘जी न्यूज’ (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी करीब एक हफ्ते बाद अपने लोकप्रिय शो ‘‘डीएनए’ (DNA)’ पर सोमवार से फिर नजर आएंगे। समाचार4मीडिया के साथ बातचीत में सुधीर चौधरी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
इस बारे में सुधीर चौधरी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से संस्थान में अप्रैजल समेत तमाम जरूरी प्रक्रियाओं के चलते वह इस शो पर नहीं आ रहे थे। चूंकि अब वह सारे कार्य निपट गए हैं, इसलिए वह सोमवार से ‘DNA’ को फिर से होस्ट करेंगे।
बता दें कि करीब एक हफ्ते से ‘जी न्यूज‘ पर देश के लोकप्रिय प्राइम टाइम शो में शुमार ‘डीएनए‘ में सुधीर चौधरी नजर नहीं आ रहे थे। 26 अप्रैल 2022 के बाद से ‘डीएनए’ पर सुधीर चौधरी की जगह यह शो सीनियर टीवी एंकर अदिति त्यागी होस्ट करती हुई नजर आ रही थीं।
‘डीएनए‘ में अचानक सुधीर चौधरी की गैरमौजूदगी से उनके प्रशंसकों में बेचैनी है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है। ऐसे में अंदरखाने में तमाम तरह की कयासबाजी भी शुरू हो गई थी। लोगों के बीच तमाम तरह की बातें होने लगी थीं, जिस पर अब सुधीर चौधरी ने विराम लगा दिया है।
टैग्स जी न्यूज सुधीर चौधरी डीएनए शो