होम / टीवी / न्यूज चैनल ने पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर को भेजा नोटिस, मांगा 10 करोड़ का हर्जाना
न्यूज चैनल ने पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर को भेजा नोटिस, मांगा 10 करोड़ का हर्जाना
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पाकिस्तानी चैनल ‘पीटीवी’ (PTV) के होस्ट के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पाकिस्तानी चैनल ‘पीटीवी’ (PTV) के होस्ट के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल अब चैनल ने अख्तर से 100 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का हर्जाना मांगा है।
बता दें कि इस बात की जानकारी खुद शोएब अख्तर ने एक ट्वीट के जरिए दी है और इस पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट कर लिखा, ‘बिल्कुल निराशाजनक। जब मैं पीटीवी के साथ काम कर रहा था तब मेरे सम्मान और ख्याती की रक्षा करने में फेल होने हुए। अब वे मुझे रिकवरी नोटिस भेज रहे हैं। मैं एक फाइटर हूं और हार नहीं मानूंगा और इस कानूनी लड़ाई को लड़ूंगा। मेरे वकील सलमान खान नियाजी कानून के मुताबिक इसका जवाब देंगे।’
Utterly Disappointed. After miserably failing to safeguard my respect & repute while i was working for PTV, they have now sent me a Recovery Notice. I am a fighter & will not give up & fight this legal battle. My lawyer @SalmanKNiazi1 will take this forward according to law.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 7, 2021
दरअसल, यह मामला टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान ( Pakistan) बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर हुआ था। अख्तर इस टी20 वर्ल्ड कप में बतौर एक्सपर्ट इस चैनल के साथ जुड़े थे। लेकिन बीते 26 अक्टूबर को जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की थी, तब पीटीवी का क्रिकेट शो ‘गेम ऑन है’ का टेलीकास्ट हो रहा था। इस दौरान शो के एंकर नौमान नियाज के साथ अख्तर का विवाद हो गया और उन्होंने यह शो छोड़ दिया। बाद में उन्होंने इस चैनल के साथ अपना करार खत्म कर दिया और इस संबंध में अपना इस्तीफा भी भेज दिया।
अख्तर इस टीवी चैनल पर कई अन्य इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के साथ पैनलिस्ट में शामिल थे। इस शो में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स, इंग्लैंड के डेविड गोवर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भी हिस्सा थे। लेकिन जब नौमान के साथ अख्तर का विवाद गहरा गया तो उसके बाद उन्होंने इससे इस्तीफा दे दिया।
अब पीटीवी स्पोर्ट्स ने अख्तर को नोटिस भेजा है कि उनके ऐसा करने से चैनल को वित्तीय नुकसान हुआ है। उनका इस्तीफा चैनल के साथ किए करार की शर्तों का उल्लंघन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लॉज 22 के मुताबिक दोनों ही पक्षों में कोई भी पक्ष 3 महीने के नोटिस पीरियड में काम करने के बाद इस करार को खत्म कर सकते हैं, लेकिन अख्तर ने 26 अक्टूबर को ही इस्तीफा दे दिया, जिससे पीटीवी को वित्तीय घाटा हुआ है।
इस नोटिस में पीटीवी ने इस बात पर भी भड़का हुआ है कि वह पीटीवी को बिना बताए पाकिस्तान छोड़कर दुबई चले गए और वह उन्होने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक भारतीय चैनल के शो में हिस्सा ले लिया।
बता दें कि शो में झगड़े के बाद पीटीवी ने अख्तर और एंकर नोमान को ऑफ एयर कर दिया था। जिस पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा था कि ये मजाक है। मैंने 220 मिलियन पाकिस्तानी और विश्व के करोड़ो लोगों के सामने इस्तीफा दिया था। क्या पी टीवी पागल है? वह मुझे ऑफ एयर करने वाले कौन होते हैं।
वहीं दूसरी तरफ, टीवी एंकर नौमान नियाज ने अख्तर से बिना शर्त माफी मांग ली। हालांकि माफी मांगने के साथ-साथ उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों वो शोएब अख्तर पर भड़क गए थे। नौमान नियाज ने कहा कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पीटीवी के साथ प्रतिबद्धता को हल्के में ले रहे थे जिसके कारण भी यह घटना हुई।
नियाज ने गुरुवार की रात यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की और उनका व्यवहार अनुचित, अक्षम्य था। नियाज ने कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं और अपने व्यवहार के लिये लाखों बार माफी मांगूंगा। यह नहीं होना चाहिए था क्योंकि शोएब एक स्टार हैं।'
साथ ही नियाज ने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया भी जायज थी, उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई अधिकार नहीं था। गलती इंसान से होती है जिसके लिये मैं माफी मांगता हूं। एक बार नहीं बल्कि लाखों बार। शोएब एक ‘रॉक स्टार’ हैं। जो भी कैमरे पर हुआ, वह अशोभनीय था।
उन्होंने बताया, ‘शोएब हमारे साथ सालाना आधार पर अनुबंधित थे और हम उन्हें एक्सक्लूसिव होने के आधार पर काफी अच्छा भुगतान करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले शोएब मेरे पास आये और मुझसे सैलरी बढ़ाने की मांग की, जो बाद में चैनल के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक के बाद सुलझा लिया गया।' उन्होंने कहा, ‘बाद में 17 अक्टूबर को शोएब को ट्रांसमिशन (टीवी कार्यक्रम) में हिस्सा लेना था, लेकिन वह दुबई चले गये और वहां हरभजन सिंह के साथ एक शो में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने पीटीवी ट्रांसमिशन के लिये दो दिन के बाद आने का वादा किया, लेकिन वह नहीं आये।' बस इसी बात से नाराज नियाज ने शोएब अख्तर को ऑन एयर शो में पहले बेइज्जत किया और उन्हें साथ ही शो छोड़ने के लिए कह दिया।
टैग्स चैनल एंकर शोएब अख्तर पीटीवी