होम / टीवी / विवेक अग्निहोत्री ने 'DNA' को किया होस्ट तो सुधीर चौधरी ने यूं किया स्वागत, ट्वीट वायरल
विवेक अग्निहोत्री ने 'DNA' को किया होस्ट तो सुधीर चौधरी ने यूं किया स्वागत, ट्वीट वायरल
सिर्फ 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' अब 4000 से भी अधिक स्क्रीन्स पर चल रही है। फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग तरह की दीवानगी है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
इस देश में कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है और उसे राह भी दिखाता है। वर्ष 1990 में कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को फिल्मी पर्दे पर उकेरकर ठीक 32 साल बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिये समाज को आईना दिखाने का काम किया है।
सिर्फ 12 करोड़ में बनी फिल्म ने 150 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इसी बीच विवेक अग्निहोत्री को ‘जी न्यूज‘ पर देश के लोकप्रिय प्राइम टाइम शो में शुमार ‘डीएनए‘ को होस्ट करने का मौका मिला। उन्होंने इस दौरान फिल्म को बनाने के पीछे उनके मकसद और फिल्म को बनाते समय हुई घोर पीड़ा के बारे में दर्शकों को बताया।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘देश के नंबर 1 प्राइम टाइम शो ‘डीएनए‘ को आज नया होस्ट मिला है। आगे उन्होंने सुधीर चौधरी को टैग करते हुए लिखा कि आज आपकी जॉब मैंने ले ली है। उनके इस ट्वीट पर सुधीर चौधरी के द्वारा किया गया ट्वीट बेहद वायरल हो रहा है।
उन्होंने विवेक को जवाब देते लिखा, ‘डीएनए में आपका स्वागत है लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए।‘ आगे उन्होंने लिखा, ‘इस फिल्म के द्वारा जो सच उजागर किया गया है, उसे देश तक पहुंचाने में वह और उनका शो माध्यम बने हैं, और उन्हें इस बात की ख़ुशी है।‘
Welcome to DNA @vivekagnihotri! You can have the job, but only for a day. ?
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) March 20, 2022
Happy to have played a small role in taking the message of #TheKasmirFiles to the viewers of DNA @ZeeNews
More power to the people of India ??. The force behind the success of DNA & TheKashmirFiles https://t.co/hUuYOaVKk2
अंत में उन्होंने इस फिल्म को और उनके शो को सफल बनाने के लिए देश की जनता का आभार भी व्यक्त किया है। आपको बता दें कि सिर्फ 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स‘ 4000 से भी अधिक स्क्रीन्स पर चल रही है। फिल्म को लेकर ऐसी दीवानगी है कि सभी शो हॉउसफुल जा रहे हैं।
इस फिल्म की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसी फिल्में जो इतिहास को उजागर करती हैं और समाज को जागरूक करने का काम करती हैं, बनती रहनी चाहिए।
टैग्स जी न्यूज सुधीर चौधरी डीएनए कश्मीर फाइल्स विवेक अग्निहोत्री