होम / टीवी / जी मीडिया से जुड़े सैयद मुबश्शिर, संभाली ये जिम्मेदारी
जी मीडिया से जुड़े सैयद मुबश्शिर, संभाली ये जिम्मेदारी
जी मीडिया से खबर है कि यहां टीवी पत्रकार सैयद मुबश्शिर की एंट्री हुई है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
'जी मीडिया' (Zee Media) से खबर है कि यहां टीवी पत्रकार सैयद मुबश्शिर की एंट्री हुई है। उन्हें यहां सीनियर कॉरस्पॉडेंट बनाया गया है। उन्हें यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और दूसरी पॉलिटिकल बीट के साथ माइनॉरिटी बीट की जिम्मेदारी सौपी गई है।
सैयद मुबश्शिर पिछले 15 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में है। वह यहां ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ से आए हैं। यहां भी वह सीनियर कॉरेस्पोंडेंट की भूमिका में थे। वहीं इसके पहले वह ‘प्राइम न्यूज’ में बतौर दिल्ली ब्यूरो हेड अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
साल 2017 में ‘प्राइम न्यूज’ में रहते हुए सैय्यद मुबश्शिर ने मोदीनगर में एक 14 साल की नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की खबर को प्राथमिकता से कवर किया, जिसका असर यह हुआ कि इस खबर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मोदीनगर के 134 पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था।
सैयद मुबश्शिर इससे पहले mh1 में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
टैग्स सैयद मुबश्शिर