होम / टीवी / 'ट्रैक पर है न्यूज चैनल्स की रेटिंग्स फिर से शुरू करने की BARC की प्रक्रिया'
'ट्रैक पर है न्यूज चैनल्स की रेटिंग्स फिर से शुरू करने की BARC की प्रक्रिया'
न्यूज चैनल्स के दर्शकों की संख्या को फिर से शुरू करने की बार्क इंडिया (BARC India) की प्रक्रिया ट्रैक पर है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
न्यूज चैनल्स के दर्शकों की संख्या को फिर से शुरू करने की बार्क इंडिया (BARC India) की प्रक्रिया ट्रैक पर है। कई न्यूज चैनल्स ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ से इसकी पुष्टि की है। इंडस्ट्री को उम्मीद है कि डेटा 17 मार्च को ही जारी किया जाएगा, जैसा कि पहले बताया जा रहा था।
एक प्रमुख न्यूज ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वैसे तो अभी तक यही है कि 17 मार्च से ही न्यूज चैनल्स के दर्शकों की संख्या के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं।’
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते कुछ न्यूज ब्रॉडकास्टर्स ने चिंता व्यक्त की है। वैसे पिछले हफ्ते मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि बार्क न्यूज चैनल्स की रेटिंग्स को दोबारा से जारी किए जाने की तारीख को टालने पर विचार कर रहा है। हालांकि रिपोर्ट में यह कहीं नहीं बताया गया था कि बार्क इंडिया की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक सूचना दी गई है कि डेटा जारी करने में देरी होगी या नहीं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई न्यूज चैनल्स ने डेटा जारी करने की अवधि को लेकर इस रेटिंग एजेंसी को कई सुझाव दिए हैं। एक तरफ कुछ न्यूज चैनल्स ने कहा है कि जारी किया गया डेटा मार्च के मध्य से होना चाहिए, जबकि कुछ चैनल्स का सुझाव है कि डेटा केवल पिछले तीन महीने का होना चाहिए।
एक प्रमुख हिंदी न्यूज चैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘हमने इस मुद्दे को बार्क के साथ उठाया और उन्होंने हमें यह जानकाररी दी कि कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और न्यूज टीवी डेटा की रिलीज की प्रक्रिया ट्रैक पर है।’
वहीं, एक अन्य न्यूज चैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि न्यूज डेटा के प्रकाशन में अभी तक फिलहाल कोई देरी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि डेटा 17 मार्च से ही जारी किया जाएगा। पहले कुछ भ्रम था, लेकिन डेटा के देर से जारी होने पर अभी तक BARC की ओर से फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं की गई है। इसलिए, हमें उम्मीद है कि डेटा अगले सप्ताह ही जारी किया जाएगा।’
गौरतलब है कि सात फरवरी को 'बार्क इंडिया' ने कहा था कि वह 17 मार्च से अलग-अलग न्यूज चैनल्स की रेटिंग्स जारी करेगा और यह चार सप्ताह का रोलिंग औसत डेटा होगा। पिछले 13 हफ्तों का डेटा जारी करने पर बार्क का कहना था कि पिछला रोलिंग किया हुआ डेटा उन चैनल्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, जो इस डेटा को प्राप्त करने के लिए ऑप्ट-आउट का विकल्प चुनते हैं। बार्क ने यह भी स्पष्ट किया था कि पिछले 13 हफ्तों के लिए चैनल्स को केवल चार सप्ताह का रोलिंग औसत डेटा प्रदान किया जाएगा।
टैग्स रेटिंग्स बार्क इंडिया न्यूज चैनल न्यूज व्युअरशिप