होम / टीवी / Times Network के जल्द लॉन्च होने वाले इस चैनल में मैनेजिंग एडिटर होंगे निकुंज डालमिया
Times Network के जल्द लॉन्च होने वाले इस चैनल में मैनेजिंग एडिटर होंगे निकुंज डालमिया
‘ईटी नाउ‘ में मैनेजिंग एडिटर निकुंज डालमिया वर्तमान भूमिका के अलावा नए चैनल में संपादकीय टीम का नेतृत्व करेंगे और चैनल के समग्र प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) ने जाने-माने बिजनेस पत्रकार निकुंज डालमिया को ‘ईटी नाउ स्वदेश’ (ET NOW SWADESH) नाम से जल्द लॉन्च होने वाले अपने हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल का मैनेजिंग एडिटर नामित किया है।
इन दिनों ‘टाइम्स नेटवर्क’ के अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ‘ईटी नाउ‘ (ET NOW) में मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे निकुंज डालमिया वर्तमान भूमिका के अलावा नए चैनल में संपादकीय टीम का नेतृत्व करेंगे और चैनल के समग्र प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ‘ईटी नाउ‘ में वह ‘The Market and Closing Trades‘ शो होस्ट करते हैं। निकुंज डालमिया को बिजनेस पत्रकारिता करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है।
इस बारे में ‘टाइम्स नेटवर्क‘ के एमडी और सीईओ एमके आनंद का कहना, ‘ईटी नाउ को एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल बनाने और रेस में उसे सबसे आगे खड़ा करने में निकुंज डालमिया का काफी योगदान है। हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ स्वदेश की लॉन्चिंग को लेकर हम काफी उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह ईटी नाउ स्वदेश को भी काफी आगे ले जाएंगे।‘
वहीं, अपनी नई भूमिका को लेकर निकुंज डालमिया का कहना है, ‘मैं इस नए पद को संभालने और पत्रकारों व अन्य सहयोगियों की एक प्रतिभाशाली व जुनूनी टीम के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। अपने अनूठे कंटेंट की बदौलत ईटी नाउ स्वदेश हिंदी बिजनेस न्यूज जॉनर में अन्य प्लेयर्स से हटकर अपनी अलग और खास पहचान बनाएगा।‘
टैग्स ईटी नाउ निकुंज डालमिया टाइम्स नेटवर्क टाइम्स नाउ एमके आनंद ईटी नाउ स्वदेश