होम / टीवी / टाइम्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया पॉलिसी को किया अपडेट, इस तरह के कामों पर लगायी रोक

टाइम्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया पॉलिसी को किया अपडेट, इस तरह के कामों पर लगायी रोक

बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के टीवी ब्रॉडकास्ट डिविजन यानी कि टाइम्स नेटवर्क ने सभी एम्प्लॉयीज और कंसल्टेंट्स के लिए अपनी सोशल मीडिया पॉलिसी को अपडेट किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) के टीवी ब्रॉडकास्ट डिविजन यानी कि टाइम्स नेटवर्क ने सभी एम्प्लॉयीज और कंसल्टेंट्स के लिए अपनी सोशल मीडिया पॉलिसी को अपडेट किया है। अपडेट की गई पॉलिसी की जानकारी 8 सितंबर को टाइम्स नेटवर्क के सभी एम्प्लॉयीज को बता दी गयी हैं। वैसे यह पॉलिसी सभी ऑफिसर्स, जर्नलिस्ट्स, एडिटर्स, एंकर्स, रिपोर्टर्स, कंसल्टेंट्स, फ्रीलांसर्स, रिटेनर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स पर लागू होगी।

अपडेट की गई पॉलिसी में कहा गया है कि कंपनी के संचालन के लिए सोशल मीडिया बहुत ही जरूरी व महत्वपूर्ण बन गया है। कर्मचारियों के लिए इस पॉलिसी में 19 ऐसे पॉइंट दिए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि वे क्या करें और क्या न करें।

कंपनी ने कहा कि अपडेट की गई सोशल मीडिया पॉलिसी का पालन न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें एम्प्लॉयीज का डिमोशन करना, पद से निलंबित करना, एम्प्लॉयीज को सेवाओं से निलंबित करना या फिर पूरी तरह से उनकी सेवाएं तक समाप्त करना शामिल है।

टाइम्स नेटवर्क के ईवीपी व एचआर हेड श्रीवत्सन एस ने कंपनी के सभी एम्प्लॉयीज को एक ई-मेल भेजा है, जिसमें लिखा है कि अपना नेटवर्क ग्रुप एक खास नए चरण में प्रवेश कर रहा है। सोशल मीडिया के बदलते परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाने के लिए अब यह जरूरी हो गया कि हम अपनी सोशल मीडिया पॉलिसी पर फिर से विचार करें और समय-समय पर इसमें बदलाव करें।

अपडेट की गई पॉलिसी पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए टाइम्स नेटवर्क ने एक बयान में कहा, ‘यह हमारी इंटर्नल पॉलिसी है और सभी एम्प्लॉयीज के साथ हमारे संबंधों को लेकर है जैसे कि हमारी कई अन्य एचआर पॉलिसीज हैं। इस पर टिप्पणी करना या फिर चर्चा करना हमारे ऑर्गनाइजेशन की प्राइवेसी का उल्लंघन करना है।’  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने जर्नलिस्ट्स से ऐसा कोई संदेश, टिप्पणी या सामग्री पोस्ट नहीं करने को कहा है जिससे विवाद पैदा होने की संभावना हो या जो कंपनी या उसके चैनल्स के विचारों या रिपोर्टिंग के विपरीत हो। एम्प्लॉयीज से यह भी कहा गया है कि ऐसा कोई भी कंटेंट पोस्ट न करे जिससे धार्मिक विवाद अथवा समाज में वैमनस्यता पैदा हो। इसके अलावा, कर्मचारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धर्मनिरपेक्ष और असामाजिक सामग्री साझा नहीं कर सकते हैं।

अपडेट की गई पॉलिसी के अनुसार, एम्प्लॉयीज किसी भी तरह से राजनीतिक संबद्धता या राजनीतिक वरीयता या किसी भी राजनीतिक दल को कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन व्यक्त नहीं कर सकते हैं। एम्प्लॉयीज से कहा गया है कि वे प्रतिस्पर्धी चैनल्स या फिर अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे प्रिंट, ब्रॉडकास्ट व डिजिटल के द्वारा डाले गए किसी भी पोस्ट को रीट्वीट, पोस्ट या लाइक न करें, जो टाइम्स नेटवर्क से संबंधित नहीं हैं। पॉलिसी में कहा गया है कि इस नियम का पालन न करने का मतलब होगा अपने प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में काम करना।

टाइम्स नेटवर्क के एम्प्लॉयीज से यदि कंपनी कहती है, तो उन्हें अपने अकाउंट से किसी भी पोस्ट या ट्वीट को तुरंत हटाना होगा। इसके अलावा, एम्प्लॉयीज यदि अपना कोई पोस्ट डालता है, तो अपने सभी पोस्ट के नीचे उसे स्टार (*) मार्क लगाना होगा ताकि यह पता लग सके कि कंटेंट किसी तीसरे पक्ष से संबंधित है।

अपडेट की गई पॉलिसी में यह भी हाईलाइट किया गया है कि टाइम्स नेटवर्क के पास ही जर्नलिस्ट्स द्वारा लाई गई विशिष्ट सामग्री को प्रकाशित करने का पहला अवसर होगा। उन्हें इसे अपने प्रोफाइल/हैंडल पर डालने की अनुमति नहीं होगी। एम्प्लॉयीज को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से नेटवर्क को अवगत कराना होगा और सोशल मीडिया एडिटर की मंजूरी के बिना किसी भी अप्रकाशित वीडियो या ऑडियो क्लिप को प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

पॉलिसी में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि टाइम्स नेटवर्क के एम्प्लॉयीज को किसी भी ट्रोल्स में नहीं पड़ना है। ऐसी पोस्ट पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी है या बहस में नहीं पड़ना है। सोशल मीडिया पर यदि किसी एम्प्लॉयी को धमकी मिल रही है, तो इसकी जानकारी सोशल मीडिया एडिटर को दें।

टाइम्स नेटवर्क के पास ‘टाइम्स नाउ’, ‘टाइम्स नाउ नवभारत’, ‘ईटी नाउ’, ‘मिरर नाउ’, ‘मूवीज नाउ’, ‘मूवीज नाउ एचडी’, ‘MN+’, ‘रोमेडी नाउ’ और ‘रोमेडी नाउ एचडी’, ‘MNX’,  ‘MNX HD’ और जूम जैसे न्यूज व एंटरटेनमेंट चैनल्स का स्वामित्व अधिकार है और वह उनका संचालन करता है।


टैग्स टाइम्स नेटवर्क बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड एम्प्लॉयीज टीवी ब्रॉडकास्ट डिविजन कंसल्टेंट्स सोशल मीडिया पॉलिसी
सम्बंधित खबरें

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

2 days ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

3 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

4 days ago

केरल हाई कोर्ट ने ब्रॉडकास्टर्स की इस याचिका को किया खारिज, TRAI के नियमों को माना सही

केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों को चुनौती देने वाली ब्रॉडकास्टर्स की याचिका को खारिज कर दिया।

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

7 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago