होम / टीवी / हम खबरों को सनसनीखेज बनाने में विश्वास नहीं रखते: कली पुरी

हम खबरों को सनसनीखेज बनाने में विश्वास नहीं रखते: कली पुरी

दो दिवसीय कॉन्क्लेव के आखिरी दिन ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी ने कहा, 'आज सोशल मीडिया की लोकप्रियता और उसकी ताकत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।'

समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago

राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ 2024 का आयोजन किया गया। 15 मार्च से शुरू हुए इस दो दिवसीय आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और  नारायण मूर्ति समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं और अपनी बात रखी।

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अरुण पुरी का कहना था, 'इंडिया मोमेंट' का लगातार विस्तार हुआ है और इसका दायरा लगातार बढ़ा है। उन्होंने कहा, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 'इंडिया मोमेंट' का लगातार विस्तार हुआ है और इसका दायरा लगातार बढ़ा है लेकिन थोड़ा महत्वाकांक्षी होकर इसे 'इंडिया मूवमेंट' कहें।‘

वहीं, कॉन्क्लेव के आखिरी दिन ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी ने सभी मेहमानों का आभार जताया। अपने संबोधन में कली पुरी का कहना था, ‘मैं किसी मीडिया ऑर्गेनाइजेशन की अगुवाई करने के इससे बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण समय की कल्पना नहीं कर सकती।’ उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया की लोकप्रियता और उसकी ताकत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।

कली पुरी का कहना था, ‘इस समय दो ऐसे बड़े ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं, जो एक-दूसरे के खिलाफ हैं। पहला, सोशल मीडिया ने लोगों को सशक्त किया है, जिससे अभिव्यक्ति की आजादी मजबूत हुई है। इससे देश के एक ऐसे बड़े वर्ग को ताकत भी मिली है, जिसे पहले नजरअंदाज कर दिया जाता था या फिर अनसुना कर दिया जाता था। इसके अलावा दूसरा बड़ा ट्रेंड ये है कि सोशल मीडिया पावरफुल तो है, लेकिन टाइम स्पैंड को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आपके पास कहने को बहुत कुछ है लेकिन कोई सुनना नहीं चाहता। इसलिए हर बार किसी न किसी को लगता है कि उसकी बात सुनी नहीं जा रही।’

इसके साथ ही कली पुरी का कहना था, 'मीडिया विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकता, ऐसा नहीं करने पर उस पर गोदी या मोदी मीडिया के गलत आरोप लगते हैं। अगर विपक्ष बिखरा हुआ है तो इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।  हम इसी तरह विपक्ष के उस दूसरे पक्ष को पेश नहीं कर सकते, जो है ही नहीं। हम इस बॉक्सिंग मैच में एक ऑब्जर्वर के तौर पर हैं, हम प्लेयर्स नहीं हैं। अगर एक पक्ष कमजोर है या कमजोर दिखाई दे रहा है, तो हम उसे ताकतवर नहीं दिखा सकते। ये डर नहीं है। ये नियमों, भूमिकाओं और क्षमताओं का मामला है। हम सिर्फ मीडियम (माध्यम) हैं, हम मैसेज नहीं हैं।'

उनका कहना था, 'मुझे लगता है सच किसी एक तरफ नहीं बल्कि कहीं बीच में होता है। न्यू मीडिया की भूमिका इन दूरियों को कम करने की है। उसकी जिम्मेदारी लेफ्ट और राइट दोनों तरफ की दूरियों को कम करने की है। हम खबरों को सनसनीखेज बनाने में विश्वास नहीं रखते।

कली पुरी ने कहा, 'ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हमें नए-नए तरीके अख्तियार कर इन दूरियों और असहमतियों की दीवार को तोड़ने का काम करना होगा। आपने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के बीते दो दिनों में कई सत्र सुने और समझा कि हम सवाल पूछने से नहीं कतराते। मीडिया के तौर पर हमारा काम आपको खबरों तक पहुंचाना है, देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में सोच-समझकर अपना लीडर और कॉन्क्लेव की भीड़ में सोच-समझकर अपना कॉन्क्लेव चुनें।’


टैग्स आजतक मीडिया नरेंद्र मोदी पीएम मोदी अरुण पुरी कली पुरी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव प्रधानमंत्री
सम्बंधित खबरें

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

17 hours ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

1 day ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

2 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

3 days ago

केरल हाई कोर्ट ने ब्रॉडकास्टर्स की इस याचिका को किया खारिज, TRAI के नियमों को माना सही

केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों को चुनौती देने वाली ब्रॉडकास्टर्स की याचिका को खारिज कर दिया।

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

6 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

17 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

21 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

21 hours ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

22 hours ago