होम / टीवी / TRAI के इस निर्णय से सस्ते TV चैनल के लिए अभी और करना होगा इंतजार
TRAI के इस निर्णय से सस्ते TV चैनल के लिए अभी और करना होगा इंतजार
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नए टैरिफ (NTO 2.0) को लागू करने की डेडलाइन 1 जून, 2022 तक बढ़ा दी है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नए टैरिफ (NTO 2.0) को लागू करने की डेडलाइन 1 जून, 2022 तक बढ़ा दी है। पहले इसे लागू करने की समय सीमा 1 अप्रैल 2022 थी। इस बढ़ाई गई डेडलाइन से सस्ते टीवी चैनल के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा।
ट्राई ने ब्रॉडकास्टर्स और डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) को लिखे एक पत्र में कहा, ‘टेलीविजन चैनलों के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि 1 जून, 2022 से ग्राहकों को उनके द्वारा चुने गए चैनलों या बुके के मुताबिक ही सर्विस देनी होगी और उतना ही चार्ज लगाना होगा।’
ट्राई ने अपने पत्र में कहा कि कोरोना वायरस के कारण बने आर्थिक दवाब और वित्तीय स्थिति के कारण सभी स्टेकहोल्डर्स की ओर से निवेदन किया गया है कि इस फैसले को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए। स्टेकहोल्डर्स ने ट्राई को बताया कि उनके अधिकांश कर्मचारी कोविड -19 से प्रभावित थे और कई राज्यों की सरकारों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के कारण कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहें। इसके अलावा, उनके स्टॉफ/ स्थानीय केबल ऑपरेटर्स को COVID प्रभावित ग्राहकों के बीच व क्षेत्रों में पहुंचने में मुश्किल हो रही है।
ट्राई ने कहा कि स्टेकहोल्डर्स के निवेदन और कोरोना के कारण बनी स्थिति को देखते हुए डेडलाइन को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया गया है। ट्राई ने न्यू रेगुलेटरी फ्रेमवर्क 2020 (New Regulatory Framework 2020) को अब 1 जून 2022 से लागू करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि साल 2019 में एनटीओ 2.0 टैरिफ ऑर्डर लागू करने का निर्देश दिया था। इस आदेश में टीवी चैनल का अधिकतम प्राइस 12 रुपए तय किया गया , जो वर्तमान में 19 रुपए हैं। वहीं इसमें बेस नेटवर्क कैपासिटी फीस स्लैब में 200 चैनलों को शामिल किया गया, जो अभी 100 चैनल हैं।
टैग्स ट्राई भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण नए टैरिफ ऑर्डर डेडलाइन