होम / टीवी / इन दो चैनलों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की देशद्रोह की FIR को रद्द करने की मांग

इन दो चैनलों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की देशद्रोह की FIR को रद्द करने की मांग

आंध्र प्रदेश के दो  तेलुगु  न्यूज चैनल ‘टीवी 5’ और ‘एबीएन आंध्र ज्योति’ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

आंध्र प्रदेश के दो  तेलुगु  न्यूज चैनल ‘टीवी 5’ और ‘एबीएन आंध्र ज्योति’ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इन्होंने अपने खिलाफ दर्ज देशद्रोह की एफआईआर को रद्द करने को लेकर एक याचिका दायर की है। इस याचिका में प्रतिवादियों को उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करने से रोकने की भी मांग की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दो चैनलों पर आरोप है कि इन्होंने आंध्र प्रदेश के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​द्वारा गिरफ्तार किए गए वाईएसआर कांग्रेस (युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी) के सांसद रघुराम कृष्णम राजू के देशद्रोह वाले भाषणों को दिखाया गया था जिसके बाद आंध्र पुलिस ने कथित तौर पर राजू के बयान को प्रमुखता से प्रसारित और प्रकाशित करने के लिए सांसद के साथ ही दोनों चैनलों पर भी राजद्रोह के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

चैनल ने अपनी याचिका में कहा कि उनके खिलाफ राजू से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जो अपनी ही पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी5 न्यूज चैनल के स्वामित्व वाले श्रेया ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राज्य की जगनमोहन रेड्डी सरकार एक ‘फर्जी प्राथमिकी’ दर्ज कर अपने आलोचकों और मीडिया को चुप कराना चाहती है और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में यह न्यूज चैनलों को डराने की एक कोशिश है ताकि वे सरकार की आलोचना करने वाली किसी भी सामग्री का प्रसारण न करें।

चैनल ने न्यायालय से मांग की है कि इस मामले में जांच पर रोक लगाई जाए और एक आदेश जारी कर पुलिस को याचिकाकर्ता कंपनी, न्यूज चैनल या कर्मचारियों पर कोई भी कार्रवाई करने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की एफआईआर न सिर्फ बोलने एवं अभिव्यक्ति का आजादी का उल्लंघन है, बल्कि यह राज्य में मीडिया की स्थिति को भी दर्शाता है।

वहीं एबीएन आंध्रा ज्योति ने कहा है कि जब से राज्य में वाईएस जगनमोहन रेड्डी की सरकार आई है, तब से न्यूज चैनल सरकार के निशाने पर हैं, जिसके चलते आंध्र प्रदेश में चैनल का प्रसार कम हो पा रहा है।


टैग्स सुप्रीम कोर्ट टीवी5 राजद्रोह मामला दो चैनल एबीएन आंध्र ज्योति
सम्बंधित खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल की मांग वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 24 घंटे सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल शुरू करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

16 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

4 days ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

5 days ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

6 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

1 week ago


बड़ी खबरें

डिजिटल व टीवी के दौर में अखबारों की भूमिका को लेकर हमें समझनी होगी यह बात: राकेश शर्मा

वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने समाचार4मीडिया से बातचीत में प्रिंट मीडिया की वर्तमान स्थिति, सरकार से जुड़ी नीतियों और डिजिटल युग में इसकी प्रासंगिकता बनाए रखने के उपायों पर खुलकर अपनी बात रखी है।

1 hour from now

चित्रा त्रिपाठी की छवि को धूमिल करने का प्रयास, एंकर ने कही कानूनी कार्रवाई करने की बात

पिछले 18 सालों में चित्रा त्रिपाठी ने हर जगह अपनी शर्तों पर नौकरी की है। लोगों का प्यार मिला और उन्होंने मुझे देश का बड़ा पत्रकार बना दिया।

1 hour from now

'जागरण न्यू मीडिया' में वैकेंसी, वॉक इन इंटरव्यू 17 अक्टूबर को

इस पद पर नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ‘जागरण न्यू मीडिया’ के ऑफिस में 17 अक्टूबर 2024 की दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक वॉक इन इंटरव्यू होंगे।

5 hours from now

चुनावी बिगुल बजने से पहले महाराष्ट्र सरकार ने विज्ञापन व पीआर पर खर्च किए 900 करोड़

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

1 hour from now

कनाडा के साथ ही अमेरिका से भी सावधान रहे भारत: राजीव सचान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर अपने राजनयिकों और संगठित अपराध का इस्तेमाल कर उसके नागरिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

1 hour from now