होम / टीवी / वरिष्ठ टीवी पत्रकार वाशिंद्र मिश्र ने जनतंत्र टीवी में अपनी पारी को दिया विराम

वरिष्ठ टीवी पत्रकार वाशिंद्र मिश्र ने जनतंत्र टीवी में अपनी पारी को दिया विराम

वाशिंद्र मिश्र पत्रकारिता की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। करीब दो साल पूर्व उनके नेतृत्व में ही ‘जनत्रंत’ टीवी को रिलॉन्च किया गया था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

करीब दो साल पूर्व ‘जनतंत्र टीवी’ (JANTANTRA TV) को रिलॉन्च कराने वाले वरिष्ठ टीवी पत्रकार वाशिंद्र मिश्र ने यहां से बाय बोल दिया है। वह बतौर एडिटर-इन-चीफ इस चैनल में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। समाचार4मीडिया से बातचीत में वाशिंद्र मिश्र ने खुद इसकी पुष्टि की है। वाशिंद्र मिश्र ने बताया कि उन्होंने मार्च में ही चैनल से इस्तीफा दे दिया था और तब से नोटिस पीरियड पर चल रहे थे। भविष्य की योजनाओं के बारे में वाशिंद्र मिश्र ने बताया कि वह फिलहाल कुछ समय का ब्रेक लेंगे और फिर मीडिया में ही एक नई शुरुआत करेंगे। अपने इस्तीफे के बारे में वाशिंद्र मिश्र ने एक ट्वीट भी किया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।

बता दें कि वाशिंद्र मिश्र पत्रकारिता की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। करीब दो साल पूर्व उनके नेतृत्व में ही ‘जनत्रंत’ टीवी को रिलॉन्च किया गया था। इससे पूर्व करीब एक साल तक ‘नेटवर्क 18’ में अपना योगदान देने के बाद वाशिंद्र मिश्र ने मई 2018 में इस्तीफा दे दिया था। वे कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर इस समूह के साथ जुड़े हुए थे।

जून  2017 में नेटवर्क18 समूह का हिस्सा बने वाशिंद्र मिश्र ‘जी मीडिया’ से इस्तीफा देकर यहां पहुंचे थे। तब ‘जी मीडिया’ में वे रीजनल चैनल्स के पॉलिटिकल एडिटर थे। उन्हें अप्रैल  2017 में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके पहले तक वे समूह के रीजनल चैनल ‘इंडिया 24X7’ (India 24x7) के एडिटर की कमान संभाले हुए थे। वे ‘जी न्यूज यूपी/उत्तराखंड’ में भी एडिटर की भूमिका निभा चुके हैं।

वाशिंद्र मिश्र लगभग 30 वर्षों से पत्रिकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्हें टेलिविजन इंडस्ट्री में 19 वर्षों और प्रिंट इंडस्ट्री में 11 सालों का अनुभव है। मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले वाशिंद मिश्र ने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी से बेस्टर्न हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वाशिंद्र मिश्र ने अपने करियर की शुरुआत रांची के एक अंग्रेजी अखबार से की थी। वर्ष 1988 में वे प्रभात खबर और यहां करीब एक साल तक काम करने के बाद 1989 में अमर उजाला के साथ जुड़ गए।

इसके बाद उन्होंने वर्ष 1995 में टाइम्स ऑफ इंडिया, लखनऊ का रुख कर लिया। इस अखबार में करीब दो साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने 1997 में लखनऊ में ही हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ अपनी नई पारी शुरू की। यहां भी वह करीब दो साल तक ही रहे। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जाने के प्रयास शुरू कर दिए। उस दौरान उन्हें पता चला कि जी न्यूज को लखनऊ में रिपोर्टिंग सपोर्ट की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने मई 1999 से अगस्त 2000 तक ‘जी न्यूज’ के लिए कई स्टोरी कीं।

वर्ष 2008 में ‘जी मीडिया’ के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्री में लगभग तीन वर्षों तक काम किया है, जहां वे अगस्त 2000 से अप्रैल 2003 तक न्यूज व करेंट अफेयर्स के कंटेंट हेड रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वाशिंद्र मिश्र को काशी विद्वत परिषद (Kashi Vidwat Parisha) की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें जयपुर (राजस्थान) की हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में राज्यपाल के नॉमिनी के रूप में भी नॉमिनेट किया गया है।


टैग्स जनतंत्र टीवी वाशिंद्र मिश्र
सम्बंधित खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल की मांग वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 24 घंटे सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल शुरू करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

3 hours from now

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

3 days ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

4 days ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

6 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

1 week ago


बड़ी खबरें

Zee मीडिया में हुआ ये संगठनात्मक बदलाव 

जी मीडिया कॉरपोरेशन (ZMCL) में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव की घोषणा की गई है।

4 hours from now

'वायकॉम18' व 'स्टार इंडिया' का विलय FY25 की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद

'वायकॉम18' (Viacom18) और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Private Limited) का विलय वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है

2 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल की मांग वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 24 घंटे सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल शुरू करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

3 hours from now

 DTH ऑपरेटर्स ने TRAI से की लाइसेंस फीस में राहत की मांग, बोले- वित्तीय दबाव में हैं 

देश के प्रमुख DTH प्लेटफॉर्म्स जैसे- Tata Play और Dish TV ने ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) से अपनी वित्तीय समस्याओं पर चिंता जताई है।

1 hour ago

अमित शाह हरियाणा के पर्यवेक्षक नियुक्त, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा की ऐतिहासिक जीत कितनी महत्वपूर्ण और बड़ी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जा रहे हैं।

4 hours ago