होम / विचार मंच / ‘एक बारगी दिमाग को हिलाकर रख देती है मुंशी प्रेमचंद के बचपन की दास्तान’

‘एक बारगी दिमाग को हिलाकर रख देती है मुंशी प्रेमचंद के बचपन की दास्तान’

सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती। चाहा हुआ कभी पूरा होता है क्या? हां, यह जरूर हर इंसान को लगता है कि उसकी जिंदगी में ही सबसे ज्यादा गम हैं।

राजेश बादल 3 years ago

राजेश बादल, वरिष्ठ पत्रकार।।    

प्रेमचंद का बिखरा बचपन

सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती। चाहा हुआ कभी पूरा होता है क्या? हां, यह जरूर हर इंसान को लगता है कि उसकी जिंदगी में ही सबसे ज्यादा गम हैं। दूसरे की थाली में घी अधिक दिखता है। जब हम अपने आसमान के सितारों को देखते हैं तो लगता है कि वे कोई चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए थे। तभी तो क़ुदरत ने उन्हें दौलत और शौहरत का अनमोल खजाना बख्शा है। मगर यह सच नहीं है। इन महानायकों की जिंदगी भी दुःख, अवसाद, पीड़ा और वेदना से भरपूर होती है। आप जानेंगे तो लगेगा-उफ! कैसे ये लोग जी पाए? हम होते तो मर ही जाते। पेश है कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के बचपन की दास्तान, जो एक बारगी हिलाकर रख देती है। 

उन दिनों लोग बनारस से लमही गांव व पैदल ही आते-जाते थे। इसी गांव की एक अंधेरी कोठरी में 31 जुलाई 1880 को डाक मुंशी अजायब राय के घर तीन बेटियों के बाद बेटा आया। पिता ने नाम रखा-धनपत राय। तीन साल के हुए तो उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में बांदा आना पड़ा। पांच साल के हुए तो मौलवीजी के पास उर्दू और फारसी पढ़ने जाना शुरू कर दिया। लेकिन खेलने-कूदने में ज़्यादा मन लगता था । दुबले पतले थे, लेकिन शरारतें ऐसीं कि बड़ी उम्र के बच्चों को मात करते। संयुक्त परिवार था, इसलिए चचेरे भाइयों के साथ दिन भर गुल्ली डंडा खेलते, खेतों से तोड़कर मटर की फलियां खाते, पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते, खेत में घुसकर गन्ने उखाड़ते और उनके मालिकों से नजर बचाकर चंपत हो जाते। मां आनंदी देवी को कभी बेटे की इन हरकतों पर लाड़ आता तो कभी तमतमा जातीं। मां-बेटे की ये बड़ी खूबसूरत जुगलबंदी थी। लेकिन अचानक इस जुगलबंदी को किसी की नजर लग गई। मां आठ साल के धनपत का साथ हमेशा के लिए छोड़ गईं। वो मां जो धनपत को आंचल में छिपाकर रखतीं थीं। दूसरों की नजर न लगे, इसलिए माथे पर काजल का डिठौना रोज लगातीं थीं, वही मां अब जा चुकीं थीं। घर की स्थिति डांवाडोल थी। बदन पर पूरे कपड़े नहीं, पैरों में जूते नहीं और मौलवीजी को देने के लिए फीस नहीं। न कोई खाने को पूछता न पढ़ाई की चिंता करता। पिता भी मां की मौत के बाद रोज शराब पीने लगे थे।

वर्षों बाद धनपतराय ने मां से जुदाई के पलों को कुछ इस तरह बयान किया, ‘छह महीने तक बीमार थीं। मैं सिरहाने बैठकर पंखा झला करता था…जब मां मरने लगीं तो मेरी बहन, मेरे भाई और मेरा हाथ पिताजी के हाथ पर रखा और बोलीं, ‘अब मैं जाती हूं। तीनो बच्चे अब तुम्हारे हवाले हैं। बहन, भाई, पिता और घर के सारे लोग रो रहे थे। मेरी समझ में कुछ नहीं आया। कुछ दिन बाद बहन अपनी ससुराल चली गई। दादी भी लमही लौट गईं। पिताजी काम पर चले जाते। मैं और भैया रह जाते। वो मुझे दूध में शकर डालकर खूब खिलाते, पर मां का वो प्यार कहां? मैं अकेले में बैठा माँ को याद करता और घंटों रोता रहता।‘

पिताजी की दिलचस्पी धनपत की रोजमर्रा की ज़िंदगी में नहीं रह गई थी न ही उनकी पढ़ाई लिखाई पर उनका ध्यान होता। शायद वो खुद अपने अकेलेपन से लड़ रहे थे। दो साल ही बीते थे कि पिताजी दूसरी मां ले आए। धनपत उन्हें चाची कहते थे। पिता बच्चों के लिए चीजें लाते, लेकिन उन तक वो नहीं पहुंच पातीं। पिताजी गुस्सा होते, लेकिन क्या कर सकते थे। बारह साल के धनपत मां की याद में और तड़प जाते। रात-रात भर आंसू बहाते। सौतेली मां अपने छोटे भाई को भी मायके से साथ लाईं थीं। उमर में धनपत से छोटे थे, इसलिए उनसे दोस्ताना ताल्लुक बन गए थे। उन दिनों पचहत्तर पैसे हर महीने स्कूल की फीस देनी पड़ती थी। चाची से फीस मांगते तो फटकार मिलती। धनपत की डबडबाई आंखों में मां का चेहरा तैरने लगता। अब तो शरारतें करने को भी जी नहीं करता था, क्योंकि नई मां अपनी मां की तरह  माफ नहीं करतीं न ही लाड़ करतीं। उल्टे पिता से शिक़ायत किया करतीं। इस कारण पिता भी संरक्षण न देते। इस तरह नई मां और पिता उस बालक मन से बाहर निकल गए।

एक दिन यूं ही आवारागर्दी करते पास में एक किताबों की दुकान पर जा पहुंचे। दुकानदार बुद्धिलाल ने एक-दो दिन तो कहानियों की कुछ किताबें और उपन्यास पढ़ने को दे दीं, मगर रोज़ रोज़ तो ये मुमकिन नहीं था, लिहाज़ा दोनों के बीच कारोबारी समझौता हो गया। बुद्धिलाल रोज़ अंग्रेज़ी की कुंजी और अन्य विषयों के नोट्स बेचने के लिए धनपत को देते। बदले में धनपत उपन्यास और कहानियों की किताबें पढ़ने को ले जाता। देखते ही देखते धनपत ने दुकान की सारी किताबें पढ़ डालीं। धनपत के भीतर किताबों की ऐसी भूख जगी कि तेरह साल की उमर में मौलाना फ़ैज़ी के पच्चीस हज़ार से ज़्यादा पन्ने पढ़ डाले, रेनॉल्ड की मिस्ट्रीज ऑफ द कोर्ट ऑफ लंदन की अनगिनत किताबें, मौलाना सज़्ज़ाद हुसैन की ढेरों किताबें, मिर्ज़ा रुसवां की उमराव जान अदा समेत सारे उपन्यास, रतन नाथ सरकार की सारी कहानियां। यहां तक कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक सारे पुराण पढ़ लिए। उस समय तक वो उर्दू और फारसी में ही पढ़ते थे इसलिए नवल किशोर प्रेस ने जब पुराणों का उर्दू अनुवाद छापा तो धनपत उन पर टूट पड़े। आप कह सकते हैं कि धनपत राय या नवाब के भीतर एक प्रेमचंद ने इसी दौर में आकार लिया। धनपत पंद्रह साल के थे, जब नवीं क्लास में पढ़ने के लिए बनारस जाना पड़ा। पिताजी ने पांच रुपये महीने तय कर दिए। रोज़ आठ किलोमीटर पैदल जाते और लौटते। चूंकि पांच रुपये में पढ़ाई का खर्च नहीं निकलता था इसलिए ट्यूशन करना पड़ा। ट्यूशन से भी पांच रुपये मिल जाते। होता ये कि सुबह आठ बजे घर से बनारस के लिए निकलते। भागते दौड़ते स्कूल पहुंचते। साढ़े तीन बजे छुट्टी हो जाती। फिर पैदल बांस फाटक जाते-करीब तीन किलोमीटर। ट्यूशन पढ़ाते और छह बजे तक। फिर निकल पड़ते गाँव के लिए। आठ बजे रात को घर पहुँचते। रात को केरोसिन की कुप्पी में होम वर्क करते और सो जाते।

बचपन दम तोड़ रहा था। इसी बीच चाची के पिता ने एक लड़की धनपत राय के लिए देख ली। धनपत भी खुश थे। मां के बाद ज़िंदगी में कोई महिला तो आएगी, जो उनका ख्याल रखेगी। दरअसल जिन लोगों को ज़िंदगी में मां का भरपूर प्यार नहीं मिलता, वो अपने जीवन में आने वाली सभी महिलाओं में मां का भी एक अंश देखते हैं-यह सोचते हुए कि शायद वो महिला कहीं न कहीं मां की तरह ख्याल रखेगी, पर शायद ऐसा कम ही होता है। बस्ती ज़िले के एक गाँव में धनपत का ब्याह हो गया। ऊँटगाड़ी में पत्नी को लेकर लौटे। शादी के बाद पता चला कि उसकी उमर धनपत से ज़्यादा थी। वर्षों बाद उन्होंने लिखा, ‘मैंने उनकी सूरत देखी तो मेरा खून सूख गया। बदसूरत होने के अलावा कर्कश भी थीं। उन्हें अफीम की लत  थी, रंग काला था, चेचक के दाग थे, एक टांग छोटी थी और भी कुछ था, जिसे न बताना ही बेहतर। ग़ुस्सा होतीं तो कहतीं-मैं बंगाल का काला जादू जानती हूँ। बछड़ा बनाकर खूँटे से बाँध दूँगी।‘

फिर भी धनपत ने गृहस्थी की गाड़ी खींचने का फैसला किया लेकिन मुश्किल यह थी कि सौतेली मां यानी चाची और उनकी पत्नी में नहीं बनती थी। धनपत भारत के आम पति की तरह दो पाटों में पिस गए। किशोर और कोमल मन पर पत्नी नाम की संस्था को लेकर गहरा धक्का लगा। फिर भी वो रिश्ते को ढोते रहे। पिताजी को अफ़सोस और दूसरी पत्नी पर गुस्सा था। बोले,  अफ़सोस! तुम्हारे पिता ने मेरे गुलाब से बेटे को कुएँ में धकेल दिया। पिता जी इतने सदमे में थे कि बीमार पड़ गए, बिस्तर पकड़ लिया। सेवा में लगे धनपत मैट्रिक का इम्तिहान न दे पाए। पिताजी की तबियत बिगड़ती गई और डेढ़ बरस के भीतर ही चल बसे। धनपत अपने माता-पिता को खो चुके थे। गहरे संकट में थे। अगले साल जैसे-तैसे परीक्षा पास की, लेकिन सेकंड डिवीजन ही आई।

अब फीस माफ़ नहीं हो सकती थी और फीस भरकर आगे की पढ़ाई जारी रखने की हैसियत नहीं थी। सौतेली मां, उनके बच्चे और पत्नी का बोझ उनके कदमों को पढ़ाई से रोक देता था। इन्हीं दिनों एक वकील साहब के बेटे के ट्यूशन का काम मिल गया। पांच रुपये महीने मिलते। तीन रुपये घर भेजते और दो रुपये में अपना खर्च चलाते। वकील साहब ने अपनी कोठी में घुड़साल में जगह दे दी। वहीं एक टाट के टुकड़े को बिस्तर बनाया और दो पत्थरों का चूल्हा। एक-दो बर्तन घर से ले आए। सुबह खिचड़ी पका लेते। शाम को अक्सर भूखे सोना पड़ता। कभी-कभी तो दोनों टाइम पानी से पेट भरना पड़ता। लेकिन ऐसी नौबत भी आती कि ट्यूशन के पांच रुपये मिलने पर भर पेट खाने की चाह हलवाई की दुकान पर ले जाती।

परिणाम ये कि उधारी चढ़ जाती। कपड़े फट गए तो दुकान पर ढाई रुपये उधार कर दिए। दर्ज़ी का तकाज़ा बढ़ता गया तो उसकी दुकान के सामने से निकलना बंद कर दिया। तीन साल बाद  उधारी चुकी। एक बार एक मज़दूर से पचास पैसे उधार लिए जो उसने पांच साल बाद घर आकर जबरन वसूले। एक बार दो दिन तक कुछ भी खाने को न मिला। ग़ुस्सा इतना आया कि गणित की किताब बेची और एक रुपया मिला तो पेट भर खाना खाया। गणित की किताब इसलिए बेची क्योंकि इसी विषय ने उनकी डिवीजन बिगाड़ी थी। अगर गणित में अच्छे अंक आते तो फीस माफ़ हो जाती और पढ़ाई चलती रहती। कहावत है, मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। किताब बेचकर दुकान से निकले तो बड़ी-बड़ी मूछों वाले एक रौबीले सज्जन ने रोक लिया। बातचीत शुरू कर दी। वो चुनार में मिशन स्कूल के हेडमास्टर थे। उन्होंने स्कूल में शिक्षक पद के लिए ऑफर किया। वेतन सुनकर धनपत उछल पड़े। अठारह रुपये महीने। माई गॉड। सपना तो नहीं।

धनपत की लॉटरी लग गई। एक हफ्ते के भीतर स्कूल में काम संभाल लिया। चुनार बनारस से क़रीब पचास किलोमीटर दूर मिर्ज़ापुर के पास था। पांच रुपये का एक ट्यूशन भी करने लगे याने तेईस रुपये महीने। आमदनी तो बढ़ी, लेकिन यह  देखकर चाची यानी सौतेली मां ने भी हाथ खोल दिए। हर महीने रुपयों का तकाज़ा कुछ इस अंदाज़ में होता मानो धनपत ने उनसे क़र्ज़ लिया हो। चाची ने अपने छोटे भाई को चुनार में धनपत के साथ रखा था। उनका खर्च भी उठाना पड़ता था। एक बार तो ऐसा हुआ कि धनपत घर आए और चाची को उनके खर्च के पैसे दिए। जो उनके लिए बचे पैसे थे वो भी संभाल कर रखने को दे दिए। धनपत ने सोचा कि अगर उन्होंने अपने पास पैसे रखे तो उन्हें बचा नहीं पाएंगे। जब छुट्टियां ख़त्म हुईं तो चाची से पैसे मांगे। उत्तर मिला, वो तो खर्च हो गए। धनपत परेशान। लौटने के लिए किराया तक न था। कड़ाके की ठंड। बाज़ार गए। दो रुपये में अपना गरम कोट बेचा, तब कहीं जाकर नौकरी पर पहुंच पाए। उमर तो 22 साल ही थी, लेकिन इस दौरान ज़िंदगी ने उन्हें पूरी उमर के भरपूर अनुभव दे दिए थे। इसी बीच धनपत राय की नौकरी इलाहाबाद के मॉडल स्कूल में लग गई। वो हेड मास्टर हो गए थे और वेतन था पच्चीस रुपये माह।

तीन महीने ही बीते थे कि तबादला कानपुर हो गया। चाची यानी सौतेली मां और वो पत्नी, जिससे उनका कोई रिश्ता न था, लमही में रह रही थीं। उनकी अपनी ज़िंदगी में ज़हर घुल गया था। पत्नी और चाची के झगड़ों के दो पाटों के बीच वो पिस रहे थे। रोज़ मरते और रोज़ जीते थे। घर के झगडे उन्हें रोज़ मार देते, लेकिन कानपुर के कुछ दोस्त उन्हें रोज़ ज़िंदा कर देते। यहां उन्हें एक ऐसा दोस्त मिला, जिससे उनका नाता आख़िरी सांस तक न छूटा। इस दोस्त ने ही दुनिया को मुंशी प्रेमचंद के रूप में नायाब तोहफा दिया। ये था साप्ताहिक ज़माना का मालिक-संपादक दया नारायण निगम। धनपत ज़माना के नियमित लेखक थे ही, निगम जी की कोठी में ही रहा करते थे। निगमजी शौक़ीन तबियत के इंसान थे।

घर में रोज़ महफ़िल जमती। अपने अपने फ़न में माहिर लोग इकट्ठे होते। धनपत को इन्ही महफ़िलों में कभी-कभी पीने की आदत भी पड़ गई। थोड़े वक़्त के लिए घर के तनाव से राहत मिल जाती। उधर, घर के झगड़े ख़त्म होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे थे। एक दिन चाची और बीवी में इतनी लड़ाई हुई कि पत्नी ने गले में फाँसी लगा ली। आधी रात का वक़्त था। चाची ने देखा-मामला गड़बड़ है तो किसी तरह उन्हें फांसी के फंदे से उतारा। घबराए धनपत अगले दिन कानपुर से लमही पहुंचे । बीवी ने ज़िद पकड़ ली-मायके जाउंगी। यहाँ न रहूंगी। धनपत ने लाख मनाया। कोई फायदा न हुआ। हारकर धनपत ने कहीं से कुछ रुपयों का जुगाड़ किया और मायके भेज दिया। इसके बाद न बीवी लौटी और न धनपत ने कोई खबर ली।

रिश्ता टूट चुका था। हिन्दुस्तान में बहुत से घर इसलिए भी टूट जाते हैं कि शादी के बाद मायके वाले ससुराल में बेटी की ज़िंदगी में दखल देने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पच्चीस साल के धनपत को ज़िंदगी का अकेलापन काटने लगा था। इसी संघर्ष ने मुंशी प्रेमचंद को एक कथाकार बनाया। इसके बाद एक बाल विधवा शिवरानी देवी से शादी की और आख़िरी सांस तक यह रिश्ता चला।

(मेरे संकलन बिखरा बचपन से)


टैग्स राजेश बादल प्रेमचंद
सम्बंधित खबरें

‘भारत की निडर आवाज थे सरदार वल्लभभाई पटेल’

सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन ऐसी विजयों से भरा था कि दशकों बाद भी वह हमें आश्चर्यचकित करता है। उनकी जीवन कहानी दुनिया के अब तक के सबसे महान नेताओं में से एक का प्रेरक अध्ययन है।

10 hours ago

भारत और चीन की सहमति से दुनिया सीख ले सकती है: रजत शर्मा

सबसे पहले दोनों सेनाओं ने डेपसांग और डेमचोक में अपने एक-एक टेंट हटाए, LAC पर जो अस्थायी ढांचे बनाए गए थे, उन्हें तोड़ा गया। भारत और चीन के सैनिक LAC से पीछे हटने शुरू हो गए।

2 days ago

दीपावली पर भारत के बही खाते में सुनहरी चमक के दर्शन: आलोक मेहता

आने वाले वर्ष में इसके कार्य देश के लिए अगले पांच वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की नींव रख सकते हैं।

2 days ago

अमेरिकी चुनाव में धर्म की राजनीति: अनंत विजय

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार हो रहे हैं। डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बेहद कड़ा मुकाबला है।

2 days ago

मस्क के खिलाफ JIO व एयरटेल साथ-साथ, पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

मुकेश अंबानी भी सेटेलाइट से इंटरनेट देना चाहते हैं लेकिन मस्क की कंपनी तो पहले से सर्विस दे रही है। अंबानी और मित्तल का कहना है कि मस्क को Star link के लिए स्पैक्ट्रम नीलामी में ख़रीदना चाहिए।

1 week ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

51 minutes from now

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

4 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

5 minutes from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

23 hours ago