होम / विचार मंच / सावधान, प्रचार प्रगति पर है, दांव पर है कई पत्रकारों की 'चाल'

सावधान, प्रचार प्रगति पर है, दांव पर है कई पत्रकारों की 'चाल'

प्रचार, वोटिंग और काउंटिंग के बीच ये वो टाइम पीरियड है, जो नेताओं के साथ साथ पत्रकारों के लिए भी बहुत चुनौती भरा है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

प्रमिला दीक्षित
वरिष्ठ पत्रकार।।

प्रचार, वोटिंग और काउंटिंग के बीच ये वो टाइम पीरियड है, जो नेताओं के साथ साथ पत्रकारों के लिए भी बहुत चुनौती भरा है। चाहे वो कथित तौर पर ‘निष्पक्ष’ हों या निष्ठावान (ये निष्ठा किसी के भी प्रति हो सकती है)। नेताओं की खाल अपेक्षाकृत मोटी होती है। जनता का फैसला सिर आंखों पर कहकर उनके लिए पांच साल सत्ता के अंदर या बाहर काटना बड़ी बात नही है, लेकिन पत्रकार के लिए ये रोज़ी-रोटी के साथ साथ रेप्युटेशन की बात है। सबका रोल डिसाइड करने में ऊंट का रोल बड़ा महत्वपूर्ण है। कुछ नए खिलाड़ी दुविधा में हैं कि ऊंट किस करवट बैठेगा? राष्ट्रवादी का आवरण ही पहने रहें? या मुसलमान हो जाएं? या पुन: पत्रकार का चोगा पहन लें? मंझे खिलाड़ी जानते हैं कि बरसों का कमाया सुरक्षा कवच इत्ता हल्का नहीं कि पांच साल का मौसम न झेल पाए। हां, दस में दिक्कत हो सकती है, इसलिए कुछ हड़बडाहट है, लेकिन वो भी संयमित। वैसे पत्रकारिता में आर या पार की पराकाष्ठा का ये दौर नया है। पत्रकार, नेता नहीं हो सकता, बशर्ते वो आशुतोष न हो और नेता, पत्रकार नहीं हो सकता बशर्ते वो आशुतोष न हो।

नेता तो तेल मलकर प्रचार पर उतरते हैं, ताकि शरीर क्या, कान बेधकर अंतरात्मा तक कुछ न आने पाए, पर चैनल तो तेल लगा नहीं सकते और तेल लगाकर तो पत्रकारिता हो भी नहीं सकती। इसलिए ये दो महीने का टाइम कुछ चैनलों के लिए एकदम लास्ट ओवर टाइप है। जीत गए तो ट्रॉफी अपनी, नहीं तो स्टेडियम में ही इतनी छीछालेदार हो जानी है कि बाहर तो कहने ही क्या! कुछ हैं, जो निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं, कुछ जोखिम पर खेल रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में ‘ज़ी न्यूज़’, ‘रिपब्लिक टीवी’ का उत्साह और ‘एनडीटीवी’ की उदासीनता देखते ही बनती है। हालांकि इस उदासीनता के बीच भी ‘एनडीटीवी’ ने कम से कम कन्हैया के नाम पर चुनाव प्रचार को चैनल पर मनमाफ़िक जगह दी, जिसे एक आम दर्शक की भाषा में ‘दिन रात यही दिखाते रहते हैं’ कह सकते हैं। यूं भी बाक़ी सब चैनल जब प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लेने और दिखाने की कतार में खड़े हों तो बेचारे ‘एनडीटीवी’ को कैसे न कैसे तो बैलेंस करना ही था।

मोदीजी के इंटरव्यू से याद आया, अब तक हुए तमाम इंटरव्यूज़ को परखें तो अब तक का सबसे उम्दा इंटरव्यू ‘एएनआई’ की स्मिता प्रकाश ने किया था, जिसके आधार पर राहुल गांधी ने जर्नलिस्ट को ही ‘प्लाएबल’ करार दे दिया था। वैसे हाल-फिलहाल दूरदर्शन ने भी प्रधानमंत्री का इंटरव्यू किया, जिसकी उतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी योगेंद्र यादव के ‘डीडी’ वाले बयान की ट्विटर पर ऐसी तैसी हुई। बाक़ी कोई पत्रकार जब प्रधानमंत्री से ये कहे कि मै भी कभी- कभी थक जाता हूं, आप क्यूं नहीं थकते?  तो न सिर्फ सवाल बचकाना लगता है, बल्कि ये तुलना भी लगता है। जया प्रदा, हेमामालिनी, राज बब्बर राजनीति में दस साल और भी बिता लेंगे तो भी चैनल उनकी ख़बर ड्रीमगर्ल, तोहफ़ा वगैरह गाने की फुटेज लगाकर ही दिखाएंगे। नेता अपने संसदीय क्षेत्र को संबोधित कर रहे हैं और एंकर-रिपोर्टर अपनी टारगेट ऑडियंस को। हर चैनल ने अपने एंकर–पैदल, कार में, स्कूटी पर, बाइक पर, बसों में, ट्रेन में,  सड़क पर उतार रखे हैं। लाख बराबरी और ब्रेन की बात करें, लेकिन न्यूज़ चैनल फीमेल एंकर रिपोर्टर को ऐसे मौक़े पर टीआरपी के ब्रहमास्त्र की तरह इस्तेमाल करने की फिराक में रहते हैं। ‘इंडिया टीवी’ ने जीन्स-चश्मा-बूट पहनाकर बाइक पर अपनी रिपोर्टर उतारी है तो यकीन मानिए भारत में कई इलाक़े ऐसे भी हैं, जहां महज उसे देखने के लिए ही भीड़ खिंची आएगी। टीवी तो फिर बड़ा प्लेटफॉर्म है।

जैसे अमूल दूध-दही-छाछ बटर सब केटर करता है, ‘आजतक’ के पास कई प्लेटफॉर्म हैं। इसलिए उसने लखनऊ में अपनी एंकर अंजना की शॉपिंग को भी अलग वर्ग के लिए सोशल मीडिया पर परोस दिया। भयंकर गर्मी में भी कोट-पैंट पहनकर एबीपी की एंकर बिहार के गमछा लपेटे लोगों के बीच जाती है। ‘ज़ी न्यूज़’ ने ‘सबसे बड़े प्रचारक’ की उपाधि देकर, प्राइम टाइम का एक घंटा मोदी जी को समर्पित किया, लेकिन विडम्बना ये कि बदले में मोदी जी,  ‘ज़ी न्यूज़’ के साथ ऐसा कर दें तो लोग बुरा मान जाएंगे! ‘इंडिया टीवी’ वाया बाबा रामदेव इंटरव्यू मुकाबले में है। ख़ास बात ये कि इन चैनलों पर तो मोदीभक्त होने का आरोप सोशल मीडिया में खूब लगता है, लेकिन जो ‘निस्वार्थ’  भाव से मोदी सरकार के खिलाफ़ चैनल स्थापित करने में लगे हैं, वो खुद के लिए ‘क्रांतिकारी’ का तमगा चाहते हैं। चुनाव आयोग ने योगीजी के प्रचार पर रोक लगा दी तो वो मंदिर में पूजा करते नजर आए, ये प्रत्यक्ष रूप से सबके सामने है। रोक चुनाव आयोग ने आज़म खां पर भी लगाई, लेकिन उनके अनुयायियों ने ‘ज़ी न्यूज़’ के ‘ताल ठोक के’ को रामपुर में बीस मिनट में ही ठोक-पीटकर परोक्ष रूप से खां साहब का परचम बुलंद रखा। वैसे ख़बर लिखे जाने तक कांग्रेस ने आप के गठबंधन को दो हज़ार उन्नीसवीं बार न कर दी है, लेकिन सुनते हैं कि कार्य प्रगति पर है।

(ये लेखक के निजी विचार हैं)


टैग्स प्रमिला दीक्षित मीडिया कवरेज चुनाव 2019
सम्बंधित खबरें

'S4M पत्रकारिता 40अंडर40' के विजेता ने डॉ. अनुराग बत्रा के नाम लिखा लेटर, यूं जताया आभार

इस कार्यक्रम में विजेता रहे ‘भारत समाचार’ के युवा पत्रकार आशीष सोनी ने अब इस आयोजन को लेकर एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के नाम एक लेटर लिखा है।

2 days ago

हरियाणा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी में नई ऊर्जा का संचार करेगी: रजत शर्मा

मोदी की ये बात सही है कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है, चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाती है, ये ठीक नहीं है।

3 days ago

क्या रेट कट का टाइम आ गया है? पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक सोमवार से हो रही है। लेकिन बैठक से पहले आयीं ज़्यादातर रिसर्च रिपोर्ट कह रही है कि रेट कट अभी नहीं होगा।

6 days ago

पांच भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना सरकार का सुचिंतित निर्णय: अनंत विजय

किसी भी भाषा को जब शास्त्रीय भाषा के तौर पर मानने का निर्णय लिया जाता है तो कई कदम भी उठाए जाते हैं। शिक्षा मंत्रालय इन भाषाओं के उन्नयन के लिए कई प्रकार के कार्य आरंभ करती हैं।

6 days ago

आरएसएस सौ बरस में कितना बदला और कितना बदलेगा भारत: आलोक मेहता

मेरे जैसे कुछ ही पत्रकार होंगे, जिन्हें 1972 में संघ प्रमुख गुरु गोलवरकर जी से मिलने, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जी और के सी सुदर्शनजी से लम्बे इंटरव्यू करने को मिले।

6 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

21 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago