होम / विचार मंच / मिस्टर मीडिया: सरोकारों वाले सफ़र पर साख़ का विकराल संकट

मिस्टर मीडिया: सरोकारों वाले सफ़र पर साख़ का विकराल संकट

हिंदी पत्रकारिता के सफरनामे को लेकर राजेश बादल ने उठाए कई सवाल

राजेश बादल 5 years ago

सात साल बाद हिंदी पत्रकारिता के दो सौ साल पूरे हो जाएँगे। उदन्त मार्तण्ड 30 मई 1826 को निकला। तब किसी ने सपने में भी न सोचा होगा कि एक दिन यह विधा विराट वटवृक्ष बन जाएगी। संसार में हिंदी पत्रकारिता का अपना ख़ास मुक़ाम होगा और लाखों लोगों के लिए रोज़गार का ज़रिया होगी।

क़रीब दो सौ साल का यह सफ़रनामा कैसा रहा। क्या हम वह सब कर पा रहे हैं, जो आज़ादी से पहले हमारे पूर्वज पत्रकार कर गए। उन दिनों सिर्फ़ एक ही मिशन  था-आज़ादी। उस राह पर चलते हुए अनगिनत देशप्रेमी पत्रकारों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इन दो सौ वर्षों में हमने पाया एक बड़ा बाज़ार और उसके दबाव,आधुनिकतम तकनीक और उसके दबाव,पेशेवर अड़चनें और उसके दबाव तथा शोषण भरा माहौल। इसके उलट खोया क्या-बड़े संघर्ष से संचित साख, सरोकारों वाली पत्रकारिता,हिंदी भाषा के प्रति प्रेम,पढ़ने की आदत और सिद्धांतों की ख़ातिर संघर्ष करने की भावना।

अपनी ही राष्ट्रभाषा हिंदी में पत्रकारिता का यह लंबा सिलसिला हमारे भीतर आज गर्व का अहसास क्यों नहीं कराता? हिंदी समाचार पत्रों का विशाल नेटवर्क ठंडा और निस्तेज सा क्यों लगने लगा है? दुनिया में सबसे तेज़ रफ़्तार से खड़ी होने वाली भारतीय टेलिविज़न इंडस्ट्री के हिंदी ख़बरिया चैनल सवालों के घेरे में क्यों रहते हैं? वे सूचनादाता कम,पार्टियों के भौंपू क्यों लगते हैं? निजी रेडियो तंत्र को सरकार अपनी ख़बरें प्रसारित करने की छूट क्यों नहीं देती, सोशल मीडिया के तमाम अवतार वरदान की जगह अभिशप्त मुद्रा में क्यों दिखाई देते हैं? इन सभी प्रश्नों का आकार दिनोंदिन और विकराल आकार क्यों लेता जा रहा है? हिंदी पत्रकारिता के इस मौजूदा पड़ाव पर इन सवालों का उत्तर खोजने की ज़रूरत है।

हो सकता है कि कुछ पत्रकार साथी इस टिप्पणी में निराशावादी सोच की झलक देखें। वे इसके लिए स्वतंत्र भी हैं। मगर विनम्र निवेदन है कि उपलब्धियों से भरे ख़ज़ाने तब तक रीते रहते हैं, जब तक कि उसके आभूषण पत्रकारिता की धड़कती देह पर नहीं सजते। देह की आत्मा पत्रकारिता के मूल्य और सरोकार हैं। अगर कोई क़ौम उन्हें भूल जाए तो मुर्दा देह के सहारे देश की पत्रकारिता नहीं चल सकती। सच है कि दो हज़ार उन्नीस के भारत में महात्मा गांधी, गणेश शंकर विद्यार्थी, सरदार भगतसिंह, माधवराव सप्रे, माखनलाल चतुर्वेदी और पराड़करजी के  पत्रकारिता आदर्श जस के तस नहीं माने जा सकते।

यह भी सच है कि बनारसी दास चतुर्वेदी,शामलाल, गिरिलाल जैन,कुलदीप नैयर, राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी और सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने जैसी पत्रकारिता की, उसके लिए भी संभावनाएँ आज के दौर में सिकुड़ती जा रही हैं। वर्तमान पत्रकारिता में हिन्दुस्तान कहीं खो गया है। भयावह सिलसिला है। फिर भी हर कालखंड अपने साथ अनंत संभावनाएँ लेकर भी आता है। नई चुनौतियाँ सामने आती हैं तो नए महानायक भी उभरते हैं। शोषण और बाज़ार के दबावों से मुक्त होने के लिए इस अँधेरी हो रही कोठरी में कोई तो रौशनदान खुलेगा। तीस मई के अवसर पर हम यह अपेक्षा तो कर ही सकते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल की 'मिस्टर मीडिया' सीरीज के अन्य कॉलम्स आप नीचे दी गई हेडलाइन्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं-

यह भी पढ़ें: मिस्टर मीडिया! ऐसी भी हकीकत रही है एग्जिट पोल की

यह भी पढ़ें: मीडिया को भी बांट कर क्यों देखता है चुनाव आयोग?

यह भी पढ़ें: मिस्टर मीडिया: बन्द लिफ़ाफ़ा है, लीजिए साथ में FIR भी

यह भी पढ़ें: मिस्टर मीडिया:  हम न घर के रहे, न घाट के

आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कीजिए

 

 


 

 


टैग्स हिंदी पत्रकारिता राजेश बादल मिस्टर मीडिया उदन्त मार्तण्ड
सम्बंधित खबरें

'S4M पत्रकारिता 40अंडर40' के विजेता ने डॉ. अनुराग बत्रा के नाम लिखा लेटर, यूं जताया आभार

इस कार्यक्रम में विजेता रहे ‘भारत समाचार’ के युवा पत्रकार आशीष सोनी ने अब इस आयोजन को लेकर एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के नाम एक लेटर लिखा है।

3 days ago

हरियाणा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी में नई ऊर्जा का संचार करेगी: रजत शर्मा

मोदी की ये बात सही है कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है, चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाती है, ये ठीक नहीं है।

3 days ago

क्या रेट कट का टाइम आ गया है? पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक सोमवार से हो रही है। लेकिन बैठक से पहले आयीं ज़्यादातर रिसर्च रिपोर्ट कह रही है कि रेट कट अभी नहीं होगा।

6 days ago

पांच भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना सरकार का सुचिंतित निर्णय: अनंत विजय

किसी भी भाषा को जब शास्त्रीय भाषा के तौर पर मानने का निर्णय लिया जाता है तो कई कदम भी उठाए जाते हैं। शिक्षा मंत्रालय इन भाषाओं के उन्नयन के लिए कई प्रकार के कार्य आरंभ करती हैं।

6 days ago

आरएसएस सौ बरस में कितना बदला और कितना बदलेगा भारत: आलोक मेहता

मेरे जैसे कुछ ही पत्रकार होंगे, जिन्हें 1972 में संघ प्रमुख गुरु गोलवरकर जी से मिलने, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जी और के सी सुदर्शनजी से लम्बे इंटरव्यू करने को मिले।

6 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

1 day ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago