होम / विचार मंच / अजित को अपने खेमे में लाकर बीजेपी ने पूरा किया अपना 'बदला': अखिलेश शर्मा

अजित को अपने खेमे में लाकर बीजेपी ने पूरा किया अपना 'बदला': अखिलेश शर्मा

अब पवार जूनियर और एकनाथ शिंदे के साथ आने से बीजेपी को उन क्षेत्रों में भी मदद मिलेगी जहां परंपरागत रूप से वह ताकतवर नहीं रही है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, एनडीटीवी।

महाराष्ट्र में अजित पवार को अपने खेमे में लाकर बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। इससे उसका दो-दो बदला पूरा तो हुआ ही है साथ ही साथ देवेंद्र फडणवीस ने भी महाराष्ट्र की राजनीति में अपना दबदबा नए सिरे से साबित कर दिया है। बीजेपी के ताजा कदम के पीछे कुछ बड़े कारण हैं। पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य 2024 लोक सभा चुनाव में राज्य की 48 में से अधिकतम सीटें जीतना है। अब पवार जूनियर और एकनाथ शिंदे के साथ आने से बीजेपी को उन क्षेत्रों में भी मदद मिलेगी जहां परंपरागत रूप से वह ताकतवर नहीं रही है।

दूसरा बड़ा कारण एकनाथ शिंदे पर लगाम कसना भी है। हाल ही में जिस तरह शिंदे की पार्टी की ओर से विज्ञापन देकर उन्हें लोकप्रियता में फडणवीस से आगे दिखाया गया था, इससे बीजेपी के कान खड़े हो गए थे। सरकार का एक साल पूरा हुआ लेकिन दोनों दलों के बीच कई मुद्दों पर खटपट सामने आई है। अब अजित पवार के साथ आने से बीजेपी की शिंदे पर निर्भरता कम हो गई है।

तीसरा बड़ा कारण कस्बापेठ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार रही। अपने गढ़ में बीजेपी 28 साल बाद हारी। इसके अलावा भी बीजेपी विधानपरिषद के कुछ चुनाव हारी। बीजेपी की इस हार ने महाविकास अघाड़ी में नई जान फूंक दी। उसके बाद कर्नाटक में बीजेपी की हार ने एमवीए का उत्साह दोगुना कर दिया। ऐसे में बीजेपी को समझ में आ गया कि एमवीए मजबूत रहा तो महाराष्ट्र में उसके मिशन 2024 को झटका लगेगा।

2019 विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिल कर लड़ा। चुनाव के दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार कहा कि फडणवीस की अगुवाई में सरकार बनेगी। नतीजे आने पर गठबंधन को स्पष्ट बहुमत भी मिला। 105 सीटें जीत कर बीजेपी सबसे बड़ा और 56 सीटें जीत कर शिवसेना दूसरा सबसे बड़ा दल बना लेकिन इसके बाद शिवसेना सीएम की कुर्सी के लिए अड़ गई। नतीजा ये हुआ कि सरकार नहीं बन सकी और राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। बाद में उद्धव ठाकरे सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के पास चले गए।

तब शरद पवार ने चतुराई से बीजेपी को सत्ता का भूखा दिखाने के लिए पर्दे के पीछे बातचीत की। खुद पवार ने हाल में इसका खुलासा किया। तब सुबह-सुबह राष्ट्रपति शासन हटाया गया और राज्यपाल ने फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई लेकिन तब अजित पवार को छोड़ सारे एनसीपी विधायक पवार के साथ हो गए और कुछ ही घंटों में सरकार गिर गई। इससे बीजेपी और फड़णवीस की खूब फजीहत हुई। हालांकि बाद में बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ कर इसका बदला लिया। तब शिंदे 40 विधायकों को लेकर अलग हुए। उधर बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए फडणवीस को डिप्टी सीएम और शिंदे को सीएम बनाया। राज्य सभा चुनाव में भी बीजेपी ने शिवसेना को झटका दिया और शिवसेना के उम्मीदवार संजय पवार को हरा दिया। इसके लिए छोटे दलों और निर्दलियों का समर्थन लिया। इससे भी उद्धव ठाकरे की पोजिशन खराब हुई।

हाल ही में शरद पवार ने खुलासा किया कि 2019 में उन्होंने गुगली डाली थी ताकि बीजेपी को सत्ता का भूखा बताया जा सके।  पवार 2024 चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एक करने में भी बढ़-चढ़ कर जुटे हुए हैं। हालांकि उन्हें इस बात का एहसास था कि अजित पवार कभी भी हाथ से निकल सकते हैं। इसीलिए उन्होंने मई में अपने इस्तीफे का दांव भी चला था लेकिन इस्तीफा वापस लेकर अजित पवार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। उधर बीजेपी 2019 के अपमान को भूली नहीं थी। पर्दे के पीछे अजित पवार से लगातार बातचीत चलती रही। कल केवल अजित पवार ही नहीं, बल्कि प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल जैसे पवार के बेहद करीबियों को साथ लाकर बीजेपी ने शरद पवार से भी अपने अपमान का बदला ले लिया।

बीजेपी ने महाराष्ट्र की राजनीति के दो कद्दावर नेताओं शरद पवार और उद्धव ठाकरे को उन्हीं के मैदान पर शिकस्त दे दी है। दोनों की पार्टियों को तोड़ कर 2019 के अपने अपमान का बदला तो लिया ही, साथ ही आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए अपना गढ़ भी मजबूत कर लिया है। पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने 25 और शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं थीं जबकि एनसीपी को चार सीटों पर जीत मिली थी। इस बार बीजेपी एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ तालमेल करेगी। जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से यह गठबंधन एमवीए पर भारी दिख रहा है। कुल मिलाकर एनसीपी और शिवसेना तोड़ कर बीजेपी ने न केवल 2019 का बदला लिया, बल्कि महाराष्ट्र में सरकार को मजबूती भी दी है और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी अपने समीकरण भी साध लिए।

(साभार - एनडीटीवी इंडिया)


टैग्स NCP राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
सम्बंधित खबरें

'S4M पत्रकारिता 40अंडर40' के विजेता ने डॉ. अनुराग बत्रा के नाम लिखा लेटर, यूं जताया आभार

इस कार्यक्रम में विजेता रहे ‘भारत समाचार’ के युवा पत्रकार आशीष सोनी ने अब इस आयोजन को लेकर एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के नाम एक लेटर लिखा है।

2 days ago

हरियाणा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी में नई ऊर्जा का संचार करेगी: रजत शर्मा

मोदी की ये बात सही है कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है, चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाती है, ये ठीक नहीं है।

2 days ago

क्या रेट कट का टाइम आ गया है? पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक सोमवार से हो रही है। लेकिन बैठक से पहले आयीं ज़्यादातर रिसर्च रिपोर्ट कह रही है कि रेट कट अभी नहीं होगा।

5 days ago

पांच भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना सरकार का सुचिंतित निर्णय: अनंत विजय

किसी भी भाषा को जब शास्त्रीय भाषा के तौर पर मानने का निर्णय लिया जाता है तो कई कदम भी उठाए जाते हैं। शिक्षा मंत्रालय इन भाषाओं के उन्नयन के लिए कई प्रकार के कार्य आरंभ करती हैं।

5 days ago

आरएसएस सौ बरस में कितना बदला और कितना बदलेगा भारत: आलोक मेहता

मेरे जैसे कुछ ही पत्रकार होंगे, जिन्हें 1972 में संघ प्रमुख गुरु गोलवरकर जी से मिलने, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जी और के सी सुदर्शनजी से लम्बे इंटरव्यू करने को मिले।

5 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

7 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago