होम / विचार मंच / योगी ने एक तीर से किए दो शिकार: रजत शर्मा

योगी ने एक तीर से किए दो शिकार: रजत शर्मा

शुक्रवार को सभी आवेदकों के सामने लॉटरी से ड्रॉ निकाला गया, जिसके बाद 76 लोगों को फ्लैट की चाबी दी गई। ये फ्लैट 800 वर्गफीट में बने हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

रजत शर्मा, एडिटर-इन-चीफ, इंडिया टीवी ।

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शुक्रवार को प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर 76 फ्लैट बनाकर बेघर लोगों को सौंप दिए। ये फ्लैट प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में बने हैं। इस जगह पर अतीक अहमद ने अपना ऑफिस और घर बना रखा था।

करीब दो साल पहले सरकार ने इस जमीन को कब्जे से मुक्त कराया, अतीक के ऑफिस और घर पर बुलडोजर चला दिया और इसके बाद इस जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए। दिसंबर 2021 में खुद योगी आदित्यनाथ ने इन फ्लैट्स का शिलान्यास किया था और सिर्फ 15 महीने के रिकॉर्ड समय से ये फ्लैट बनकर तैयार हो गए।

76 फ्लैट्स के लिए 6071 लोगों ने आवेदन किया, 1595 लोग इस स्कीम के लिए योग्य पाए गए। शुक्रवार को सभी आवेदकों के सामने लॉटरी से ड्रॉ निकाला गया, जिसके बाद 76 लोगों को फ्लैट की चाबी दी गई। ये फ्लैट 800 वर्गफीट में बने हैं। फ्लैट को चार ब्लॉक में बांटा गया है।

हर ब्लॉक में ग्राउंड प्लस तीन फ्लोर हैं, यहां पार्किंग के लिये भी जगह है। यहां एक सामुदायिक भवन और कॉमन एरिया बनाया गया है। फ्लैट्स में बिजली सप्लाई के लिए सोलर लाइट लगाई जाएंगी। बड़ी बात ये है कि जिन 76 लोगों को ड्रॉ में फ्लैट मिला है, उनमें ज्यादातर ऐसी महिलाएं हैं जो दूसरों के घरों में झाडू पोंछा करती है, बर्तन धोती हैं या खाना बनाने का काम करती हैं।

कई महिलाएं प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं, कुछ मजदूर हैं, ये लोग अब तक झुग्गियों या किराए के मकान में रहते हैं। आठ सौ वर्गफीट के इस फ्लैट की कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए है। इनमें से डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार देगी और एक लाख रुपए यूपी सरकार दैगी। बाकी के साढ़े तीन लाख रुपए, फ्लैट पाने वालों को देने होंगे।

रजिस्ट्रेशन के वक्त लोगों से 5 हजार रुपए लिए गए थे। फ्लैट की चाबी देते समय 45 हजार रुपए जमा कराए गए। बाकी के तीन लाख रुपए अगले छह महीनों में किस्तों में लिए जाएंगे। आज जब ड्रॉ में नाम निकला तो ज्यादातर महिलाओं के आंखों में आंसू आ गए, खुशी के कारण वो बोल नहीं पाईं।

सिर्फ इतना कहा कि जो कभी नहीं सोचा था, वो हो गया है। घर मिलने की खुशी क्या होती है, इसका अंदाजा इन महिलाओं की बातों से समझा जा सकता है। योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजैक्ट के जरिए दो काम किए - एक तो गरीबों को उनके सपनों का घर दिया और दूसरा माफिया को सरकार की ताकत दिखाई।

आम लोगों में कानून के इकबाल के प्रति भरोसा और अपराधियों में कानून का खौफ पैदा किया। योगी ने दिखा दिया कि सरकारी बुलडोजर कैसे गरीबों को आशियाना दिलाने के लिए जमीन साफ करता है।

(यह लेखक के निजी विचार हैं।)


टैग्स पत्रकार सोशल मीडिया मीडिया इंडिया टीवी योगी रजत शर्मा यूपी लेख रजत शर्मा लेख
सम्बंधित खबरें

टाटा ग्रुप का मालिक अब टाटा नहीं! पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

टाटा ग्रुप की 30 बड़ी कंपनी है। नमक से लेकर सॉफ़्टवेयर बनाता है, चाय बनाता है, कारें बनाता है, हवाई जहाज़ चलाता है। स्टील बनाता है, बिजली बनाता है। ये सब कंपनियां अपना कारोबार ख़ुद चलाती है।

4 hours ago

सरसंघचालक के व्याख्यान में समाज और सामाजिक सुधार पर जोर: अनंत विजय

विजयादशमी पर आरएसएस अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अकादमिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम सुनकर आगबबूला होने वाले लोगों की बड़ी संख्या है।

4 hours ago

चुनावी धन बल और मीडिया की भूमिका से विश्वसनीयता को धक्का: आलोक मेहता

जो मीडिया कर्मी हरियाणा चुनाव या पहले किसी चुनाव में ऐसे सर्वे या रिपोर्ट पर असहमति व्यक्त करते थे, उन्हें पूर्वाग्रही और सत्ता का पक्षधारी इत्यादि कहकर बुरा भला सुनाया जाता है।

5 hours ago

'S4M पत्रकारिता 40अंडर40' के विजेता ने डॉ. अनुराग बत्रा के नाम लिखा लेटर, यूं जताया आभार

इस कार्यक्रम में विजेता रहे ‘भारत समाचार’ के युवा पत्रकार आशीष सोनी ने अब इस आयोजन को लेकर एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के नाम एक लेटर लिखा है।

3 days ago

हरियाणा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी में नई ऊर्जा का संचार करेगी: रजत शर्मा

मोदी की ये बात सही है कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है, चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाती है, ये ठीक नहीं है।

4 days ago


बड़ी खबरें

'We Women Want' के इस मंच पर महिलाओं की उपलब्धियों को मिलेगी नई पहचान

दिल्ली में हो रहे ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) के वार्षिक फेस्टिवल और अवॉर्ड्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

4 hours from now

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

3 hours ago

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

2 hours ago

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

4 hours ago