होम / विचार मंच / ‘अमेरिका तीस साल पहले से मोदी की आरती कर रहा था’

‘अमेरिका तीस साल पहले से मोदी की आरती कर रहा था’

आप कृपया इस शीर्षक से चौंकिए नहीं और न ही इसे प्रशंसा की अतिशयोक्ति समझें। मैं तथ्य के आधार पर भारतीयों का ध्यान दिलाना चाहता हूं।

आलोक मेहता 1 year ago

आलोक मेहता, वरिष्ठ पत्रकार।।

आप कृपया इस शीर्षक से चौंकिए नहीं और न ही इसे प्रशंसा की अतिशयोक्ति समझें। मैं तथ्य के आधार पर भारतीयों का ध्यान दिलाना चाहता हूं। साथ ही मीडिया के उन साथियों और नेताओं की इन टिप्पणियों के संदर्भ में कि किसी समय नरेंद्र मोदी को अमेरिका में प्रवेश के लिए वीजा न देने वाला देश मोदीजी को अति विशिष्ट मेहमान की तरह राष्ट्रपति द्वारा राजकीय सम्मान दे रहा है। लेकिन भारत और अमेरिका के रिकार्ड्स से यह प्रमाणित हो सकता है कि करीब तीस वर्ष पहले अमेरिका के विदेश मंत्रालय और अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पॉलिटिकल लीडर्स ने एक विशेष कार्यक्रम के लिए भारत के उभरते नेता के रूप में पहचान कर ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ और ‘भारतीय जनता पार्टी’ के प्रखर युवा नेता नरेंद्र मोदी को सादर आमंत्रित किया।

तब 1994 में मोदी इस कार्यक्रम के लिए वाशिंगटन गए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने उनके लिए राजनीतिक नेताओं, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, अमेरिकी नीति निर्धारकों और व्यापर उद्योग से जुड़े लोगों से मिलने के कार्यक्रम बनाए। इससे मोदीजी को अमेरिकी राजनीति , विदेश नीति और भारत सहित अंतरराष्ट्रीय संबधों पर विस्तार से चर्चा का अवसर मिला। अमेरिकी सरकार और यंग लीडर्स काउंसिल ने कुछ अन्य शहरों की यात्रा और समाज के लोगों से मिलने की व्यवस्था की।

1994 में मैं दिल्ली में ‘हिन्दुस्तान’ अखबार का कार्यकारी संपादक था और इससे पहले 1987 में अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर ही एक महीने की यात्रा करके आया था। इसलिए लीडर्स काउंसिल के संबंध में अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत हुई थी और सचमुच अन्य कई भाजपा नेताओं के बजाय मोदीजी को बुलाए जाने पर थोड़ा आश्चर्य भी हुआ था। हां, गुजरात में मोदीजी के संगठन के कार्यों और उनके जुझारूपन की जानकारी थी। बहरहाल, यह तो सबको स्वीकारना चाहिए कि किसी ने 1993-94 में कल्पना नहीं की होगी कि यह युवा नेता देश का प्रधानमंत्री बनकर विश्व का अग्रणी नेता बन जाएगा। अपने अनुभव और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर गहरी पैठ के कारण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका ही नहीं दुनिया के अन्य बड़े देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के साथ सीधे संवाद कर भारत के संबंधों और प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

इस तथ्य पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि अमेरिका, रूस, चीन, जर्मनी जैसे देश दूरगामी रणनीति, विदेश नीति बनाने के साथ भारत जैसे देश के भावी राजनीतिक नेताओं और उनके प्रभाव पर गहरा अध्ययन करते रहते हैं। इसीलिए उन्होंने मोदीजी की क्षमता की पहचान की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय काउंसिल ऑफ यंग पॉलिटिकल लीडर्स जैसे संगठनों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय संबधों को बढ़ाता है। इस संस्था का गठन 1966 में हुआ और अब तक उसने भारत सहित 129 देशों के उभरते करीब 8600 नेताओं को जोड़ने का काम किया है। यही नहीं, इस संस्था और विदेश मंत्रालय द्वारा अमेरिका के युवा नेताओं को उन देशों में भेजा जाता है। इसे एक्सचेंज प्रोग्राम कहा जाता है।

नरेंद्र मोदी युवा काल से ही घुमक्कड़ प्रकृति के हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में भी उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों और नेपाल जैसे देशों में निरंतर यात्राएं की। इसी क्रम में संघ के प्रचारक रहते हुए वह 1993 में भी अमेरिका की यात्रा कर आए थे। तब एक पर्यटक के नाते अमेरिका के व्हाइट हाउस, यूनिवर्सल स्टूडियो और अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर मित्रों के साथ फोटो खिंचवाने का आनंद लेते थे। अमेरिका में बसे भारतीय परिवारों के साथ ठहरने की व्यवस्था होती थी। 

शुद्ध शाकाहारी होने के कारण बाहर घूमते समय खाने की समस्या होती थी। यही नहीं, मात्र दो-तीन जोड़ी कुर्ता पायजामा होने से किसी के घर में ठहरने से थोड़ी सुविधा होती थी, लेकिन इस तरह के पारिवारिक संबंधों और अमेरिकी समाज के बारे में गहरी समझ होने से उन्हें प्रवासी भारतीयों को जोड़ने में अब बहुत सुविधा होती है। अब अमेरिका में प्रवासी भारतीयों की संख्या निरंतर बढ़ती गई है। दुनिया में भारत की साख भी बढ़ती जा रही है।

अमेरिका में इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के साथ शीर्षस्थ वार्ताओं और समझौतों से भारत-अमेरिकी संबंधों का नया अध्याय लिखे जाने का विश्वास दोनों पक्षों को है। विशेष रूप से सुरक्षा और आर्थिक संबंधों के लिए होने जा रहे समझौतों से दोनों देशों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में लाभ होगा। अमेरिका सहित विश्व के अधिकांश देश अब आतंकवाद और चीन के विस्तारवाद से निपटने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने स्वीकारने लगे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के आतंकवादी हमलों और चीन द्वारा सीमा पर अतिक्रमण के प्रयासों को सेना से करारा जवाब दिलवाने में सफलता प्राप्त की है। वहीँ, कोविड महामारी से निपटने में भारत के अद्भुत प्रयासों और दुनिया की मदद ने भारत का महत्व बढ़ा दिया है। अब जी-20 देशों के संगठन का नेतृत्व मिलने से अंतरराष्ट्रीय राजनीति और संयुक्त राष्ट्र संगठन में भारत की अहम भूमिका दूरगामी लाभ देने वाली है।

(यह लेखक के निजी विचार हैं। पद्मश्री से सम्मानित लेखक आईटीवी नेटवर्क, इंडिया न्यूज और दैनिक आज समाज के संपादकीय निदेशक हैं।)


टैग्स नरेंद्र मोदी आलोक मेहता पीएम मोदी अमेरिका प्रधानमंत्री मोदी
सम्बंधित खबरें

'S4M पत्रकारिता 40अंडर40' के विजेता ने डॉ. अनुराग बत्रा के नाम लिखा लेटर, यूं जताया आभार

इस कार्यक्रम में विजेता रहे ‘भारत समाचार’ के युवा पत्रकार आशीष सोनी ने अब इस आयोजन को लेकर एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के नाम एक लेटर लिखा है।

1 day ago

हरियाणा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी में नई ऊर्जा का संचार करेगी: रजत शर्मा

मोदी की ये बात सही है कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है, चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाती है, ये ठीक नहीं है।

2 days ago

क्या रेट कट का टाइम आ गया है? पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक सोमवार से हो रही है। लेकिन बैठक से पहले आयीं ज़्यादातर रिसर्च रिपोर्ट कह रही है कि रेट कट अभी नहीं होगा।

5 days ago

पांच भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना सरकार का सुचिंतित निर्णय: अनंत विजय

किसी भी भाषा को जब शास्त्रीय भाषा के तौर पर मानने का निर्णय लिया जाता है तो कई कदम भी उठाए जाते हैं। शिक्षा मंत्रालय इन भाषाओं के उन्नयन के लिए कई प्रकार के कार्य आरंभ करती हैं।

5 days ago

आरएसएस सौ बरस में कितना बदला और कितना बदलेगा भारत: आलोक मेहता

मेरे जैसे कुछ ही पत्रकार होंगे, जिन्हें 1972 में संघ प्रमुख गुरु गोलवरकर जी से मिलने, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जी और के सी सुदर्शनजी से लम्बे इंटरव्यू करने को मिले।

5 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

23 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago