होम / विचार मंच / यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करना असंभव हो जाएगा मिस्टर मीडिया!

यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करना असंभव हो जाएगा मिस्टर मीडिया!

‘न्यूजक्लिक’ पर सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई और उसके पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में देश के तमाम पत्रकार संघों ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ को चिठ्ठी लिखी है।

राजेश बादल 1 year ago

एक और औजार का परीक्षण हुआ

राजेश बादल, वरिष्ठ पत्रकार।।

‘न्यूजक्लिक’ (Newsclick) पर सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई और उसके पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में देश के तमाम पत्रकार संघों ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ को चिठ्ठी लिखी है। अभी तक इस चिठ्ठी पर किसी तरह के संज्ञान की सूचना तो नहीं है, लेकिन इस देश की पत्रकारिता उनसे आशा करती है कि वे भारतीय संविधान में आम नागरिक को प्राप्त अभिव्यक्ति की आजादी और असहमति के सुरों को संरक्षण देने का काम करेंगे।

इस मुल्क के पत्रकार अपने लिए कोई विशेषाधिकार नहीं मांगते। वे सिर्फ यह बात समाज, देश और दुनिया के सामने रखना चाहते हैं कि यदि कोई निर्वाचित सरकार इस तरह से काम करे, जिसे वे उचित नहीं समझते तो कम से कम अपनी बात को अपने मंच और माध्यम से प्रकट करने का अवसर नहीं छीना जाना चाहिए। यही पत्रकारिता का कर्तव्य और धर्म है।

हिंदुस्तान के पत्रकार यह समझते हैं कि किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो, वह अपनी स्वस्थ आलोचना भी बर्दाश्त नहीं करना चाहती। अलबत्ता स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक मुखर आलोचना को पर्याप्त संरक्षण मिलता रहा है। धीरे-धीरे सियासत में घुल रहे सामंती जहर ने पत्रकारिता में भी दरबारी प्रवृति विकसित कर दी। इन दरबारियों को धन या अन्य प्रलोभन देकर अपनी पसंद की धुनों पर नाचने को बाध्य किया जाता है। जो ऐसा करने या नाचने से इनकार करते हैं, वे प्रताड़ना के शिकार होते हैं।

मौजूदा दौर में असहमत पत्रकारों को परेशान करने की प्रवृति तेज हो रही है। इसकी हर स्तर पर निंदा की जानी चाहिए। ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ से लेकर ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ तक और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता संगठनों का एक साथ, एक मंच पर आना इस बात का प्रमाण है कि लोकतांत्रिक अधिकारों को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता।

हम यह नहीं कहते कि ‘न्यूजक्लिक’ ने अगर कुछ गैरकानूनी किया है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाए। उसके लिए तो सारी आजादी सरकार और जांच एजेंसियों को है। लेकिन अगर चीन से अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं आर्थिक मदद दे रही हैं तो वह भी तो भारतीय विधि विधान के तहत ही मिली है। कोई हवाला के जरिये तो नहीं मिली है। चीन से भारत का औपचारिक कारोबार साल दर साल बढ़ रहा है। सरदार पटेल की मूर्ति से लेकर इस राष्ट्र में अनेक आध्यात्मिक और धार्मिक प्रतीक पुरुषों की प्रतिमाएं या उनके हिस्से तक चीन से बनकर आ रहे हैं। तो फिर वहां की संस्था से पैसा लेना कौन सा पाप है? यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है।

यदि सरकार चीन से इतना ही दूरी बनाए रखना चाहती है तो उसे सारा व्यापार बंद कर देना चाहिए। वहां एशियाड खेलने के लिए खिलाड़ियों को नहीं भेजना चाहिए और उसे दुश्मन देश घोषित कर देना चाहिए। इसके बाद भी कोई चोरी से लेन-देन करता है तो कार्रवाई होनी चाहिए। भारत ने तो पाकिस्तान तक को सर्वाधिक पसंदीदा देश का दर्जा दे रखा था, जिसने चार बार भारत से युद्ध छेड़ा। जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 का विलोपन हुआ तो पाकिस्तान ने अपनी ओर से व्यापार बंद कर दिया। किसी भी मामले में दो तरह के पैमाने नहीं हो सकते। ‘न्यूजक्लिक’ पर कार्रवाई इस बात का उदाहरण है कि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले पत्रकारिता पर व्यवस्था ने अपने एक नए औजार का परीक्षण कर लिया है। इसकी काट के लिए पत्रकार और संपादक एक न हुए तो फिर अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करना असंभव हो जाएगा मिस्टर मीडिया!

(यह लेखक के निजी विचार हैं)

वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल की 'मिस्टर मीडिया' सीरीज के अन्य कॉलम्स आप नीचे दी गई हेडलाइन्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं-

अपनी बिरादरी के उपहास व अपमान की इजाजत आपको भारतीय समाज नहीं देता मिस्टर मीडिया!

यदि ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन जबान और कलम पर पहरा बिठा दिया जाएगा मिस्टर मीडिया!

पुलिस अधिकारी की इस करतूत ने पूरे पत्रकारिता जगत को करारा तमाचा मारा है मिस्टर मीडिया!

हम अपने दौर में पत्रकारिता की कलंक कथाएं रच रहे हैं मिस्टर मीडिया!


टैग्स पत्रकार राजेश बादल छापेमारी मिस्टर मीडिया मीडिया की आजादी अभिव्यक्ति की आजादी फ्रीडम ऑफ प्रेस पत्रकार संगठन न्यूजक्लिक सीजेआई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़
सम्बंधित खबरें

'S4M पत्रकारिता 40अंडर40' के विजेता ने डॉ. अनुराग बत्रा के नाम लिखा लेटर, यूं जताया आभार

इस कार्यक्रम में विजेता रहे ‘भारत समाचार’ के युवा पत्रकार आशीष सोनी ने अब इस आयोजन को लेकर एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के नाम एक लेटर लिखा है।

1 day ago

हरियाणा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी में नई ऊर्जा का संचार करेगी: रजत शर्मा

मोदी की ये बात सही है कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है, चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाती है, ये ठीक नहीं है।

1 day ago

क्या रेट कट का टाइम आ गया है? पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक सोमवार से हो रही है। लेकिन बैठक से पहले आयीं ज़्यादातर रिसर्च रिपोर्ट कह रही है कि रेट कट अभी नहीं होगा।

5 days ago

पांच भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना सरकार का सुचिंतित निर्णय: अनंत विजय

किसी भी भाषा को जब शास्त्रीय भाषा के तौर पर मानने का निर्णय लिया जाता है तो कई कदम भी उठाए जाते हैं। शिक्षा मंत्रालय इन भाषाओं के उन्नयन के लिए कई प्रकार के कार्य आरंभ करती हैं।

5 days ago

आरएसएस सौ बरस में कितना बदला और कितना बदलेगा भारत: आलोक मेहता

मेरे जैसे कुछ ही पत्रकार होंगे, जिन्हें 1972 में संघ प्रमुख गुरु गोलवरकर जी से मिलने, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जी और के सी सुदर्शनजी से लम्बे इंटरव्यू करने को मिले।

5 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

8 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

20 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

23 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago