होम / विचार मंच / मिस्टर मीडिया: सच्चे पत्रकारों का क्या वाकई इतना अकाल है?

मिस्टर मीडिया: सच्चे पत्रकारों का क्या वाकई इतना अकाल है?

एक बार फिर न्यायपालिका ने पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता जताई है। इस बार उसने देश में सच्चे और ईमानदार पत्रकारों की जरूरत पर जोर दिया है।

राजेश बादल 2 years ago

राजेश बादल, वरिष्ठ पत्रकार।।  

एक बार फिर न्यायपालिका ने पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता जताई है। इस बार उसने देश में सच्चे और ईमानदार पत्रकारों की जरूरत पर जोर दिया है। न्यायमूर्ति डी वाय चंद्रचूड़ यह मानते हैं कि मुल्क में जिस तरह पत्रकारिता में झूठ का बोलबाला है, उसे देखते हुए समाज के बीच से सच को सामने लाने वाले पत्रकारों की आवश्यकता है। वैसे श्री चंद्रचूड़ ने पहली बार मीडिया के बारे में टिप्पणी नहीं की है। अनेक अवसरों पर उन्होंने इस पेशे में घटते मूल्यों और गुम होते सरोकारों के बारे में आगाह किया है। इससे पहले मुख्य न्यायाधीश भी इस संबंध में अपना ग़ुस्सा प्रकट कर चुके हैं। लेकिन मीडिया है कि मानता नहीं।

यह भी हकीकत है कि एक धड़ा मानता है कि न्यायपालिका कुछ दिनों से पत्रकारिता को लेकर ज्यादा आक्रामक हो रही है और उसकी लगातार टिप्पणियां पेशेवर ईमानदार संपादकों और पत्रकारों को हतोत्साहित कर रही हैं। पर, यह भी सच है कि संसदीय लोकतंत्र के प्रति निष्ठावान तीन में से दो स्तंभ जब निहायत ही गैर जिम्मेदार बर्ताव करने लगें तो न्यायपालिका में भी हताशा का भाव स्वाभाविक है। ऐसे में स्वयंभू चौथे स्तंभ पत्रकारिता का दायित्व है कि वह न्यायपालिका का मनोबल बढ़ाने में सहायता करे।

अफसोस है कि कुछ समय से मीडिया के एक वर्ग ने न्यायाधीशों पर भी निशाना लगाया है। लोकतंत्र में सौ फीसदी कोई संस्था शुद्ध और निर्दोष नहीं हो सकती। महात्मा गांधी भी यही मानते थे। मगर इसका अर्थ लोकतंत्र के रास्ते को छोड़ना नहीं, बल्कि उस संस्था के दोषों को कम से कम करना है। मुमकिन है कि पत्रकारिता की तरह न्यायपालिका में भी कुछ काली भेड़ें हों। पर, इससे वह संस्था ही बेकार नहीं कही जा सकती। समूचे समाज में नैतिकता और सिद्धांतों में गिरावट आई है तो चारों स्तंभों के लिए जागरूक नागरिक कहां से उपलब्ध होंगे? साहिर लुधियानवी ने इस विकट स्थिति पर लिखा था-

हम गमजदा हैं, लाएं कहां से खुशी के गीत, देंगे वही, जो पाएंगे इस जिंदगी से हम।

तात्पर्य यह कि सिर्फ पत्रकारिता, कार्यपालिका, व्यवस्थापिका और न्यायपालिका को मुजरिम ठहराने से काम नहीं चलेगा। सिविल सोसायटी को अपने भीतर झांकना होगा। उसे ऐसे लोग बाहर लाने होंगे, जो हिन्दुस्तान के लिए सकारात्मक भूमिका निभा सकें और यह काम आसान नहीं है। इतिहास में पहले भी ऐसे कठिन अवसर आए हैं।

तभी तो रहीम ने लिखा था, ‘अब रहीम मुश्किल पड़ी, गाढ़े दोऊ काम/सांचे से तो जग नहीं और झूठे मिले न राम/

इसके बाद भी समाज ने अपने ढंग से इन स्थितियों का समाधान निकाला है। मौजूदा दौर इस लिहाज से संक्रमण काल कहा जा सकता है। वक्त रहते इससे उबरना होगा मिस्टर मीडिया!

(यह लेखक के निजी विचार हैं)

वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल की 'मिस्टर मीडिया' सीरीज के अन्य कॉलम्स आप नीचे दी गई हेडलाइन्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं-

राजेश बादल ने उठाया सवाल, यह हमारी टीवी पत्रकारिता का कौन सा चेहरा है मिस्टर मीडिया!

यदि ऐसा हुआ तो चैनलों के लिए प्रत्येक देश में जाकर बचाव करना कठिन हो जाएगा मिस्टर मीडिया!

पत्रकारिता ही नहीं, हमारे समूचे सामाजिक ढांचे के लिए यह गंभीर चेतावनी है मिस्टर मीडिया!

पत्रकारिता अपने आचरण से अपमानित हो तो यह गंभीर चेतावनी है मिस्टर मीडिया!


टैग्स राजेश बादल मीडिया पत्रकारिता मिस्टर मीडिया डी वाय चंद्रचूड़
सम्बंधित खबरें

'S4M पत्रकारिता 40अंडर40' के विजेता ने डॉ. अनुराग बत्रा के नाम लिखा लेटर, यूं जताया आभार

इस कार्यक्रम में विजेता रहे ‘भारत समाचार’ के युवा पत्रकार आशीष सोनी ने अब इस आयोजन को लेकर एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के नाम एक लेटर लिखा है।

1 day ago

हरियाणा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी में नई ऊर्जा का संचार करेगी: रजत शर्मा

मोदी की ये बात सही है कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है, चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाती है, ये ठीक नहीं है।

2 days ago

क्या रेट कट का टाइम आ गया है? पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक सोमवार से हो रही है। लेकिन बैठक से पहले आयीं ज़्यादातर रिसर्च रिपोर्ट कह रही है कि रेट कट अभी नहीं होगा।

5 days ago

पांच भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना सरकार का सुचिंतित निर्णय: अनंत विजय

किसी भी भाषा को जब शास्त्रीय भाषा के तौर पर मानने का निर्णय लिया जाता है तो कई कदम भी उठाए जाते हैं। शिक्षा मंत्रालय इन भाषाओं के उन्नयन के लिए कई प्रकार के कार्य आरंभ करती हैं।

5 days ago

आरएसएस सौ बरस में कितना बदला और कितना बदलेगा भारत: आलोक मेहता

मेरे जैसे कुछ ही पत्रकार होंगे, जिन्हें 1972 में संघ प्रमुख गुरु गोलवरकर जी से मिलने, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जी और के सी सुदर्शनजी से लम्बे इंटरव्यू करने को मिले।

5 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

23 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago