होम / विचार मंच / टीवी पत्रकार का सवाल- दिल्ली के CM मीडिया से इतने भयभीत क्यों हैं?
टीवी पत्रकार का सवाल- दिल्ली के CM मीडिया से इतने भयभीत क्यों हैं?
अरविंद केजरीवाल आज कल मीडिया से काफी डरे और सहमे हुए हैं...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
‘रविवार को आप नेता संजय सिंह ने दोपहर 1:30 पर आप कार्यालय पर प्रेस वार्ता बुला रखी थी। हैरान करने वाली बात यह की उस प्रेस वार्ता में देश के दो बड़े इंग्लिश न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘टाइम्स नाउ’ की एंट्री बैन थी।’ अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट में ये बताया इंडिया टीवी के सीनियर कॉरेस्पोंडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने। उनका पूरा पोस्ट आप यहां पढ़ सकते हैं-
दिल्ली के CM मीडिया से इतने भयभीत क्यों हैं?
अरविंद केजरीवाल आज कल मीडिया से काफी डरे और सहमे हुए हैं। अभी हाल में दो ऐसी घटनाएं हुई जहां केजरीवाल की हताशा देखने को मिली। रविवार को आप नेता संजय सिंह ने दोपहर 1:30 पर आप कार्यालय पर प्रेस वार्ता बुला रखी थी। हैरान करने वाली बात यह की उस प्रेस वार्ता में देश के दो बड़े इंग्लिश न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘टाइम्स नाउ’ की एंट्री बैन थी। कारण साफ है केजरीवाल के कारनामों की धज्जियां लगभग सभी चैनल और अखबार उड़ा रहे हैं। शायद केजरीवाल को इन दो चैनल की खबरों से ज्यादा मिर्ची लग गयी।
दोबारा केजरीवाल की हताशा कल यानी 23 मई को देखने को मिली जब त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के सरकारी कार्यक्रम में ‘रिपब्लिक टीवी’ चैनल की एंट्री बैन थी। आखिर सरकारी कार्यक्रम में कोई किसी मीडिया को कैसे बैन कर सकता है। इस कार्यक्रम की तस्वीर साझा कर रहा हूं।
इतना ही नहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद केजरीवाल से कोई मीडियाकर्मी सवाल ना कर ले तो सभी मीडियाकर्मियों को एक तरफ कर के उनके सामने मोटा रस्सा बांध दिया गया।
दिल्ली के वो मुख्यमंत्री हैं ऐसे में उन्हें बिना फीस के एक सलाह देना चाहूंगा। ऐसी ओछि हरकतें केजरीवाल ना करें और अगर उनमें साहस है तो मीडिया से मुंह चुराने के बजाए सामना करें।
(साभार: फेसबुक)
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स