होम / विचार मंच / कुछ यूं वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने CM योगी को दिखाया आइना...
कुछ यूं वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने CM योगी को दिखाया आइना...
योगी जी थोड़ी नैतिकता भी रखिए। कुर्सी पाने के लिये गोरखपुर से दिल्ली और लखनऊ तक अरबी घोड़ा बन गए थे और अब चीजें संभाले नहीं संभल रहीं...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
ग्रेटर नोएडा में जेवर-बुलंदशहर रोड पर बुधवार की देर रात करीब 1:30 बजे दिल दहला देने वाली वारदात हुई। जेवर से बुलंदशहर जा रहे एक परिवार को डकैतों ने निशाना बनाया। परिवार की चार महिलाओं के साथ गैंगरेप हुआ है। विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में दहशत और रोष का माहौल है। इस परिवार की एक महिला बीमार होने के कारण बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती थी। इसी संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार व इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर ने फेसबुक पर यूपी में बढ़ते क्राइम पर एक पोस्ट लिखी है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं-
योगी जी थोड़ी नैतिकता भी रखिए। कुर्सी पाने के लिये गोरखपुर से दिल्ली और लखनऊ तक अरबी घोड़ा बन गए थे और अब चीजें संभाले नहीं संभल रहीं, फिर भी घूम-घाम, धूम-धाम कर ही रहे हैं। टिपिकल नेताओं वाला चरित्र।
जब आए तो आधी रात तक काम करने और अधिकारियों-नेताओं को साहुल-सूते में ठीक करने की कोशिश लोगों को बहुत पसंद आई। हम पत्रकारों को भी लगा कि शायद एक योगी के आने से यूपी में लफंगों, लंपटों, लुहेड़ो, लुटेरों, लीचड़ों के दिन लद गए। पुलिस से पटवारी तक सब लाइन में आ जाएंगे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से तो हाल ही दूसरा लग रहा है।
मथुरा, सहारनपुर, मुजफ्फनगर और अब जेवर। पुलिस ढाई किमी के फासले पर ढाई घंटे में आती है। दरिंदे बारी बारी से महिलाओं का बलात्कार करते हैं। फोन करने पर गोली मार देते हैं और पुलिस जाती भी है तो कुछ कर नहीं पाती। आप आजमगढ़ जाइए। बड़े से बड़े हादसे पर चुस्ती दिखाने और फिर मस्त रहने वाले नेताओं की जाति के ही हैं आप भी। मस्त रहिए सर!
(साभार: वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत की फेसबुक वाल से)
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स