होम / विचार मंच / अरे भले मानुसों, कौन सा मुल्क अपनी ज़लालत की तस्वीरें टीवी पे दिखाता है?: रोहित सरदाना

अरे भले मानुसों, कौन सा मुल्क अपनी ज़लालत की तस्वीरें टीवी पे दिखाता है?: रोहित सरदाना

‘कोई अगर तुम्हें एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो’, ये वाला वक़्त अब...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

रोहित सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार

‘कोई अगर तुम्हें एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो’, ये वाला वक़्त अब चला गया है। नए भारत ने आख़िरकार पाकिस्तान को उसकी हरकतों का जवाब घर के अंदर घुसकर दिया है, इसमें अब किसी को शक नहीं रह गया होगा।

औपचारिक तौर पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बता दिया है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है और ये ‘ग़ैर सैनिक कार्रवाई’ थी। यानी भारतीय वायुसेना ने केवल आतंकी मारे हैं, पाकिस्तानी नागरिक या उनकी फ़ौज के लोग नहीं। इस कूटनीति को सामान्य बोलचाल में समझिए तो-मारा भी है और रोने भी नहीं दिया! आतंकी ठिकानों में उसके सैनिक थे, ये पाकिस्तान कभी क़ुबूल कर नहीं सकेगा।

पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के ख़िलाफ़ लगे नारे, इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) में सुषमा स्वराज को दिया न्यौता रद्द किए जाने की मांग, पाकिस्तानी फ़ौजी अधिकारियों के सुबह से आ रहे ट्वीट, ये बताने के लिए काफ़ी हैं कि चोट इस बार गहरी है। लेकिन इसका ज़िम्मेदार भी तो पाकिस्तान ख़ुद ही है! भारत तो कभी युद्ध का पक्षधर नहीं रहा, लेकिन पानी सर के ऊपर होने लगे तो कोई क्या करेगा?

भारतीय वायुसेना ने तो मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद भी ऐसी कार्रवाई की पेशकश की थी, लेकिन ऐसा हो ना सका! वैसे सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की राजनीतिक पार्टियों के रवैए को देखते हुए इस बार वायुसेना ने तसल्लीबख़्श काम किया। यहां कोई सबूत मांगने खड़ा हो, उसके पहले ही पाकिस्तान की तरफ़ से रोना चीख़ना मच गया कि हिंदुस्तान के लड़ाकू विमानों ने बम बरसाए हैं!

पर अपने यहां भी धुन के पक्कों की कमी थोड़े ना है? कई इसी बात को ले के रायता फैलाने लग पड़े कि जिस बालाकोट में कार्रवाई की है, वो पाकिस्तान के अंदर वाला है या पाक अधिकृत कश्मीर के हिस्से वाला? आतंकी कैंप ख़ाली थे या भरे हुए? चीन की किसी वेबसाइट या न्यूज़ एजेंसी ने अब तक भारत के एयर स्ट्राइक पर कोई ख़बर क्यों नहीं छापी? कई ऐसे भी हैं जो हज़ार किलो के बम गिरने की ख़बर सुनने के बाद भी पूछ रहे हैं, पाकिस्तानी चैनल जो तस्वीरें दिखा रहे हैं उनसे तो लगता है बम वाक़ई ख़ाली जगह पर जंगल में गिर गए?

अरे भले मानुसों, कौन सा मुल्क अपनी ज़लालत की तस्वीरें टीवी पे दिखाता है? ओसामा बिन लादेन को जब अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर मारा था तो कौन सा पाकिस्तान सुबह से बताने खड़ा हो गया था कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है! ओबामा के दुनिया को बताने के बाद मजबूरन पाकिस्तान को क़ुबूल करना पड़ा था।

मलानत उनकी भी होनी चाहिए जो भारतीय कार्रवाई की ख़ुशी मनाने पटाखे-मिठाइयां लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं। क्रिकेट मैच जीतने और युद्ध जैसी किसी परिस्थिति की दस्तक में फ़र्क़ समझना चाहिए। जोश को हाई रखिए, लेकिन होश के साथ!


टैग्स पाकिस्तान रोहित सरदाना सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय वायुसेना
सम्बंधित खबरें

'S4M पत्रकारिता 40अंडर40' के विजेता ने डॉ. अनुराग बत्रा के नाम लिखा लेटर, यूं जताया आभार

इस कार्यक्रम में विजेता रहे ‘भारत समाचार’ के युवा पत्रकार आशीष सोनी ने अब इस आयोजन को लेकर एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के नाम एक लेटर लिखा है।

3 days ago

हरियाणा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी में नई ऊर्जा का संचार करेगी: रजत शर्मा

मोदी की ये बात सही है कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है, चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाती है, ये ठीक नहीं है।

3 days ago

क्या रेट कट का टाइम आ गया है? पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक सोमवार से हो रही है। लेकिन बैठक से पहले आयीं ज़्यादातर रिसर्च रिपोर्ट कह रही है कि रेट कट अभी नहीं होगा।

6 days ago

पांच भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना सरकार का सुचिंतित निर्णय: अनंत विजय

किसी भी भाषा को जब शास्त्रीय भाषा के तौर पर मानने का निर्णय लिया जाता है तो कई कदम भी उठाए जाते हैं। शिक्षा मंत्रालय इन भाषाओं के उन्नयन के लिए कई प्रकार के कार्य आरंभ करती हैं।

6 days ago

आरएसएस सौ बरस में कितना बदला और कितना बदलेगा भारत: आलोक मेहता

मेरे जैसे कुछ ही पत्रकार होंगे, जिन्हें 1972 में संघ प्रमुख गुरु गोलवरकर जी से मिलने, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जी और के सी सुदर्शनजी से लम्बे इंटरव्यू करने को मिले।

6 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

1 day ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago