होम / विचार मंच / टीवी एंकर नरेश सोनी बोले- दुबई की सामान्य प्रक्रिया पर इतना हो-हल्ला क्यों...
टीवी एंकर नरेश सोनी बोले- दुबई की सामान्य प्रक्रिया पर इतना हो-हल्ला क्यों...
ये क्या हो गया है हमें? ज़रा उस परिवार के बारे में सोचिए...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
नरेश सोनी
असिसटेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर
न्यूज वर्ल्ड इंडिया ।।
ये क्या हो गया है हमें? ज़रा उस परिवार के बारे में सोचिए जिसने अपना एक सदस्य खो दिया, उन बच्चियों के बारे में जो कम उम्र में बिन मां की हो गई, उन प्रशंसकों के बारे में जिन्हें सदमा लगा होगा और बाद में उन दर्शकों के बारे में जो आपको टीआरपी देते हैं, जिसकी वजह से आपको हर चीज़ सनसनी बना देना सही लगता है।
सवाल उठाइए, ये सही है, लेकिन अपनी मर्यादाओं का ख्याल करते हुए, थोड़ी सी जानकारी हासिल करने के बाद।
कुछ सवाल उठा रहे हैं कि बोनी कपूर से पूछताछ हुई, मामले की फिर से जांच होगी, इसलिए कुछ गड़बड़ है। जबकि ये दुबई की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है, अगर मृत्यु अस्पताल में नहीं हुई और अगर मौत की वजह का पता नहीं है, तो पोस्टमार्ट होगा और रिपोर्ट आने के बाद सीधे परिवार को पार्थिव शरीर नहीं सौंपा जाता, बल्कि पहले परिवार से पूछताछ की कार्रवाई होती है, उसके बाद दुबई का पब्लिक प्रॉसिक्यूशन विभाग मंज़ूरी देता है, तभी अस्पताल से पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाता है।
और एक अज्ञानता से भरी हास्यास्पद बात, कुछ मीडिया ने सीधे तौर पर लिख दिया कि दिल का दौरा तो पड़ा ही नहीं था, फिर पहले इसकी बात क्यों की गई, यानी कुछ गड़बड़ है। उनके ये कहने की वजह है कि डेथ सर्टिफिकेट में मौत की वजह लिखी है 'Accidental Drowning' यानी दुर्घटनावश डूबना। कोई इन कम अक्लों को समझाए कि अगर किसी को चलते-चलते दिल का दौरा पड़ जाए, उसका बैलेंस बिगड़ जाए, और गिरने से सर पर भारी चोट लगे और वो मर जाए, तो डेथ सर्टिफिकेट में मृत्यु की वजह सिर्फ सर पर चोट ही लिखी होगी, ना कि दिल का दौरा। इस मामले में भी जो दिल का दौरा पड़ा वो जनलेवा नहीं था, लेकिन इस दौरे से जो श्रीदेवी बेहोश हुईं, उससे वो बाथटब में ही डूब गई। ऐसे में मौत की वजह डूबना ही लिखा जाएगा।
श्रीदेवी की मौत के बाद, भारतीय मीडिया ने जिस तरह की रिपोर्टिंग की है, निश्चित तौर पर यह एक नई नज़ीर बनेगी कि किस तरह रिपोर्टिंग 'नहीं' करनी चाहिए।
उम्मीद है कि मीडिया वाले थोड़ा संयम का इस्तेमाल करें और संवेदनाओं को ज़िंदा रखते हुए, समझदारी से इस मामले की रिपोर्टिंग करेंगे।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स