होम / विचार मंच / विरोधियों को सबक सीखाने का उत्तम तरीका बताया वरिष्ठ पत्रकार निर्मलेन्दु ने...
विरोधियों को सबक सीखाने का उत्तम तरीका बताया वरिष्ठ पत्रकार निर्मलेन्दु ने...
निर्मलेंदु एग्जिक्यूटिव एडिटर राष्ट्रीय उजाला ।। ‘रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलयुग आएगा, जो व्यक्ति अपनी गलतियों को मान लेगा, उनका जीवन पहले से अधिक सुंदर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
निर्मलेंदु
एग्जिक्यूटिव एडिटर
राष्ट्रीय उजाला ।।
‘रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलयुग आएगा, जो व्यक्ति अपनी गलतियों को मान लेगा, उनका जीवन पहले से अधिक सुंदर हो जाएगा।’ कहने का तात्पर्य यही है कि जो गलती करके स्वीकार करते हैं, उनमें आत्मविश्वास और सद्गुणों का विकास हो जाता है। अकसर लोग दूसरे व्यक्ति की छोटी से छोटी गलती तलाशने में जरा भी देरी नहीं लगाते। दरअसल, इसीलिए वे अपनी बड़ी से बड़ी गलती को भी नजरअदांज कर जाते हैं। वहीं दूसरी ओर, जो सहजता से अपनी गलती मान लेता है वह जीवन में सकारात्मक सोच और अध्यात्म की दिशा में जीवन के पथ पर आगे बढ़ता ही जाता है। ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी उन्हें रास्ता दे देते हैं। कहते हैं कि जाने दे यार, इनके साथ जनता है। इनके ट्विटर फॉलोआर्स बहुत हैं।
मोदी जी ने भी कोई गलती नहीं की, उन पर पूरे देश को गर्व है। इसमें कोई शक नहीं कि लोगों की प्रतिक्रियाएं देखकर आज मोदी जी की छाती और चौड़ी हो गई है। लेकिन बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि कोई भी ‘सही’ काम अगर गलत तरीके से किया जाए, तो उसका फल ‘हमेशा’ गलत ही होता है। मोदी ने जो नोटबंदी का स्टेप लिया, वह अकल्पनीय है, एक साहसी, ईमानदार और समझदार व्यक्ति ही ऐसा निर्णय ले सकता है, लेकिन उससे जो तकलीफें जनता को हो रही हैं, उसे कूल माइंड में समझना होगा और अगले 20 दिनों के अंदर इस असहज और असंतुलित व्यवस्था को सुधारना होगा।
गलती स्वीकार करना एक साहसिक कार्य है, क्योंकि ऐसा व्यक्ति ईश्वर के अधिक निकट पहुंच जाता है। जो अपनी गलती स्वीकार करने का साहस नहीं रखते, उनके अंदर से प्रेम, दया और कर्तव्य भावनाएं खत्म हो जाती हैं। ऐसे लोग अपने और अपनी जरूरतों के प्रति उदासीन हो जाते हैं। उनके अंदर एक भावनात्मक खालीपन उत्पन्न हो जाता है। यह भावनात्मक खालीपन इसलिए होता है, क्योंकि वे अपनी गलती को सबसे छिपाकर रखते हैं। स्वीकार करने में उन्हें हिचकिचाहट होती है। उसे किसी के साथ बांटते नहीं हैं। हर गलती को सुधारा जा सकता है। इंसान गलतियों से सीखकर ही आगे बढ़ता है और जीवन में सफलता पाता है।
सच तो यही है कि अपनी गलती सबके सामने स्वीकार करने का साहस विरले लोग ही दिखा पाते हैं। अधिकांश लोग यही चाहते हैं कि उनकी गलतियां छिपी रहें, दूसरों के सामने प्रकट न हों। यहां तक कि गलती सामने आने पर वह उससे मुकरने में भी देरी नहीं लगाते। ऐसा करके वे दूसरे लोगों को मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन उनका स्वयं का अंतर्मन इस बात को जानता है कि वे गलत हैं। दरअसल, वे अपने आपको मूर्ख बना रहे होते हैं।
गलती सुधारने का उत्तम तरीका- पीएम मोदी को संसद में जाकर केवल विरोधियों को इतना ही कहना है कि आप लोगों ने ही नहीं, देश की जनता ने भी माना कि नोटबंदी का डिजिशन सही है, लेकिन तरीका गलत है। अव्यवस्था बहुत है। हम भी मानते हैं। आप भी देश की जनता हैं। चलिए हम यह मान लेते हैं कि इन तरीकों से लोगों को परेशानी हुई, लेकिन ऐसे में हम आपसे केवल यही कहना चाहते हैं कि आप लोग यदि नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं, तो हमारा साथ दें और देश की अवाम को इस परेशानी से उबारने की कोशिश करें। हमें सलाह दें और संसद का वक्त बर्बाद न करें। राष्ट्रपति ने भी यही कहा है। हम अपना ही समझ बर्बाद कर रहे हैं।
यह सार्वभौमिक सत्य है कि हर इंसान कहीं न कहीं और कभी न कभी गलती करता ही है। गलती करना इंसान का कार्य है, तो उस गलती को स्वीकार करना भी इंसान का ही कार्य है। अपनी गलती और जिद पर अड़े रहने वाले व्यक्ति को समाज सम्मान नहीं देता है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वे आपका साथ नहीं दे सकते। जिन परिवारों में शादी नहीं हो पाई, वे आपका साथ नहीं देंगे, जिन परिवारों ने बच्चे की फीस नहीं जमा करवाई, वे आपको भला-बुरा कहेंगे। दबी जुबां में सभी गरीब यही कह रहे हैं हमें क्यों परेशान कर रहे हैं मोदी जी? ऐसे व्यक्ति जो स्वयं की गलती स्वीकार नहीं करना चाहते, उनमें धीरे-धीरे नकारात्मक गुणों का विकास होने लगता है। गलती छिपाने के लिए इंसान को अक्सर असत्य बातों को बोलना पड़ता है। एक झूठ को छिपाने के लिए दूसरा झूठ बोलना पड़ता है। धीरे धीरे ये असत्य बातें ऐसे व्यक्तियों के जीवन का एक अंग बन जाती हैं। इससे देश का नुकसान होगा और हम एक ईमानदार, समझदार, साहसिक निर्णय लेने वाला और कर्मठ पीएम को खो देंगे। क्या आप यही चाहते हैं?
दरअसल, विरोधियों को सबक सिखाने के लिए कभी कभी झुकना भी पड़ता है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स