होम / विचार मंच / मीडिया को गालियां बकना किस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता श्रेणी में आता है, हिरानी साहब?

मीडिया को गालियां बकना किस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता श्रेणी में आता है, हिरानी साहब?

मैं कम फिल्में देखता हूं। बीते दो दशक में बमुश्किल पांच-छह फिल्म देखी हैं...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago

ब्रजेंद्र पटेल

वरिष्ठ पत्रकार ।।

मैं कम फिल्में देखता हूं। बीते दो दशक में बमुश्किल पांच-छह फिल्म देखी हैं। 'संजू' फिल्म के बारे में सुन रहा था। सोचा था कि पुत्र हार्दिक को भी दिखाउंगा। रविवार को देखने का प्लान बनाया भी था। पर कल फिल्म देख चुके एक व्यक्ति ने पटकथा और उसके अश्लील डायलॉग सुनाए, तो मन उचट गया। बेटे को फिल्म दिखाने का इरादा त्याग दिया। अकेले देखने गया। फिल्म की पटकथा और दृश्यांकन वाकई हैरान करने वाले हैं। सच्चाई से कोसों दूर....।

संजय दत्त के बुरे आचरण पर सहानुभूति का ऐसा लेप चढ़ाया गया है गोया नशाखोरबदचलनदेशद्रोही और सजायाफ्ता अपराधी का मीडिया के गैरजिम्मेदाराना रवैये ने करियर खराब कर दिया हो। सवाल उठता है कि क्या संजय इतना नासमझ था कि झांसे में आकर सालों ड्रग्स लेता रहेगा और उसे ड्रग्स देने वाला खुद ग्लूकोज का पाउडर पीता रहेगा।

फिल्म में संजय दत्त की असल जीवनी तक का कट पेस्ट हैजो कि कई सवाल खड़े करती हैमसलन...

1. फिल्म में संजय दत्त की पहली वैध शादीपत्नी और उस बेटी को नहीं दिखाया गया है जो जिंदा है। एक बीमार पत्नी और बेटी को अकेला अमेरिका में मरता छोड़कर भारत भाग आया इंसान कैसे भला इंसान हो सकता हैहिरानी साहब बताएंगे क्या?

2. संजय दत्त के फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म रॉकी से होना दर्शाया गयाजबकि इससे पहले उसकी विधाता फिल्म बतौर अभिनेता प्रदर्शित हो चुकी थी, जिसकी शूटिंग आगरा के मुगल होटल में हुई थी।

3. संजय दत्त ने AK56 किससे लीयह खतरनाक असलाह खेतों में तमंचा या कट्टा बनाने वाले नहीं बनाते हैं। संजू बाबासब जानते हैं यह असलाह सेना के अलावा सिर्फ दुनिया के खूंखार इस्लामिक आतंकवादियों के पास होते हैं। दीपावली पर बिकने वाला तमंचा नहीं है AK56।

4. यदि कोई व्यक्ति किसी आतंकवादी से एक बार मुलाकात भर कर ले तो उसे देशद्रोह के आरोप में जिंदगीभर की सलाखों के पीछे खड़ा रहना पड़ता हैजबकि संजय दत्त के मुंबई बम धमाके आरोपी आतंकवादियों से प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। क्या आतंकवादियों से बेहद करीबी ताल्लुक रखने वाले को इसकी सजा नहीं रखनी चाहिए। यदि नहीं तो आतंकवादियों से संबंध रखने पर किसी भी व्यक्ति को कानून की गिरफ्त में न फंसाया जाए। देश में कानून सबके लिए समान होना चाहिए।

5. जिन हथियारों के लाइसेंस होते हैं यदि कोई व्यक्ति ऐसे हथियार बिना लाइसेंस के रखता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होती है। पर इस श्रेणी में वे खतरनाक हथियार कतई नहीं आते हैं जिनके लाइसेंस ही नहीं बनते हैं। अवैध तमंचे और AK56 में बड़ा फर्क होता हैमेरे भाई। सवाल उठता है कि यदि संजय दत्त के घर में एंटी एअरक्राफ्ट गनराकेट लॉन्चर या मिसाइल मिलती तो और पुलिस बरामद करती तो क्या यह भी 25 आर्म्स एक्ट के तहत अवैध असलाह रखने पर मामूली जुर्म की श्रेणी में आंका जाता। फिल्म निर्माता ऐसा ही कहते हैं।

फिल्म ऐसे चरित्र का चित्रण है जिसका पूरा जीवन घिनौनाबदचलनी और अपराध से सराबोर है पर पटकथा लेखक उसे आदर्श बताने पर उतारू हैं। यह फिल्मी दुनिया का वह कुरुप चेहरा है जो समाज को जबरन बुरा देखनेसुनने और बुरा बोलने की गंदगी परोस रहा है। फिल्म निर्माता की नजर में हो सकता है कि आतंकवादियों का सहयोगी और न्यायालय से सजायाफ्ता अपराधी की कलंक कथा आदर्श हो पर मैं मानना हूं कि ऐसा दिखाया जाना देश की भावी पीढ़ी को भ्रमित करना है। देश को आभास दिलाना खिलजी और मुगलों का गलीज गंदगी सामाजिक परिदृश्य है।

फिल्म में संजय दत्त खुद कहता है कि उसने सवा तीन सौ से ज्यादा लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है। वह अपने ही हमदर्द की महिला मित्र के साथ हमबिस्तर होता है और फिर दूसरे दिन उस महिला के चरित्र पर सवाल खड़ा करता है। 

फिल्म में बेवजह अश्लीलता परोसी गई है। पुरुष के अंडकोश को कई बार ईटा कहा गया है। सेक्स को घपाघप...। अश्लीलता ऐसे परोसी गई है जैसे सामान्य बाते हों और भारतीय संस्कृति और सभ्यता में सहज बात हो।

मीडिया के काम पर प्रश्न उठाना गलत नहीं है। पर गाने में मीडिया को गालियां बकना किस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता श्रेणी में आता हैहिरानी साहबमाना मीडिया में कई बार खबरें अतिरंजित हो जाती हैं। पर मतबल ये तो कतई नहीं की पूरा मीडिया जगत गलत है।

जिस अभियक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर सवाल उठा रहे होयह वही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है कि जिसे आधार बनाकर सिल्वर स्क्रीन पर मीडिया को अश्लील गालियां देने का गाना दिखा रहे हो।

कोई व्यक्ति टाडा में गिरफ्तार हो तो क्या मीडिया कहने लग जाए कि टाडा आरोपी व्यक्ति आतंकवादी नहीं देशभक्त हैसंजय दत्त AK56 हथियार रखने का जुल्म खुद कबूलता है। फिल्म देखकर लगता है कि अब कानून की नजर में अपराध करने वाला व्यक्ति अपने अपराधी होने की परिभाषा खुद तय करता है कि वह किस श्रेणी का अपराधी है। कमाल है भाई। जनता को इतना भी उल्लू न समझो।

फिल्म में संजय दत्त को एक हिंदू माफिया के धमकाने का दृश्य तो है पर उसके दाउद की रंगीन रातों में शामिल होने के दृश्य नहीं दिखाए गए। संजय दत्त खुद को भले ही कितना पाक साफ कहें। एक नहीं सौ फिल्म बना लें। पर भारत के कानून में वह सजायाफ्ता कहलाएगा। जीवनभर। ऐसा व्यक्ति न तो कभी ग्राम पंचायत के सदस्य का चुनाव लड़ सकता है और न ही राष्ट्रपति का। उसकी किसी भी शासकीय पद पर नियुक्ति नहीं हो सकती है।

देश के दुश्मन आतंकवादियों से जो दोस्ती रखेमेरी नजर में वह व्यक्ति देशभक्त कतई नहीं हो सकता है। कभी नहीं।

समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी रायसुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं। 


टैग्स
सम्बंधित खबरें

‘भारत की निडर आवाज थे सरदार वल्लभभाई पटेल’

सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन ऐसी विजयों से भरा था कि दशकों बाद भी वह हमें आश्चर्यचकित करता है। उनकी जीवन कहानी दुनिया के अब तक के सबसे महान नेताओं में से एक का प्रेरक अध्ययन है।

22 hours ago

भारत और चीन की सहमति से दुनिया सीख ले सकती है: रजत शर्मा

सबसे पहले दोनों सेनाओं ने डेपसांग और डेमचोक में अपने एक-एक टेंट हटाए, LAC पर जो अस्थायी ढांचे बनाए गए थे, उन्हें तोड़ा गया। भारत और चीन के सैनिक LAC से पीछे हटने शुरू हो गए।

2 days ago

दीपावली पर भारत के बही खाते में सुनहरी चमक के दर्शन: आलोक मेहता

आने वाले वर्ष में इसके कार्य देश के लिए अगले पांच वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की नींव रख सकते हैं।

2 days ago

अमेरिकी चुनाव में धर्म की राजनीति: अनंत विजय

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार हो रहे हैं। डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बेहद कड़ा मुकाबला है।

2 days ago

मस्क के खिलाफ JIO व एयरटेल साथ-साथ, पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

मुकेश अंबानी भी सेटेलाइट से इंटरनेट देना चाहते हैं लेकिन मस्क की कंपनी तो पहले से सर्विस दे रही है। अंबानी और मित्तल का कहना है कि मस्क को Star link के लिए स्पैक्ट्रम नीलामी में ख़रीदना चाहिए।

1 week ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

11 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

8 hours ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

11 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago