होम / विचार मंच / ‘ख़बरों की सुर्ख़ियों में वो पहचान अलग है, इंसान बहुत देखे वो इंसान अलग है’

‘ख़बरों की सुर्ख़ियों में वो पहचान अलग है, इंसान बहुत देखे वो इंसान अलग है’

नागर सर...। समझ नहीं आ रहा कहां से शुरू करूं और कहां पर खत्म...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago

तृप्ति शुक्ला

युवा पत्रकार ।।

ख़बरों की सुर्ख़ियों में, वो पहचान अलग है

इंसान बहुत देखे, वो इंसान अलग है...

नागर सर...। समझ नहीं आ रहा कहां से शुरू करूं और कहां पर खत्म। ख़ैर, सबसे पहले आपके काम की बात (जो आप चाहते हैं कि सब हिंदीभाषियों के काम की बात बन जाए) 'भाषा' से जुड़ी अग्रिम माफ़ी। इस लेख में कोई गलती रह जाए तो माफ़ करिएगा लेकिन आपके सुधार का इंतज़ार फिर भी रहेगा। अपने केबिन से निकलकर आपने पहली बार मुझे भाषागत गलती पर ही डांटा था और वह भी पूरी टीम के सामने। मैं तब उस टीम में हफ़्ते भर पहले ही शामिल हुई थी। पता नहीं आपको याद होगा या नहीं, आपने मुझे Fixer की गलत स्पेलिंग पर डांटा था और यह गलत स्पेलिंग फोटोगैलरी की कॉपी में नहीं, बल्कि SEO टाइटल में थी। इसे कहते हैं पारखी नज़र आपने डांटते हुए पूछा कि यह गैलरी किसने बनाई है और मेरा नाम पता चलते ही फ़ौरन भड़कते हुए बोले, तृप्ति इतनी ख़राब इंग्लिश तो नहीं है तुम्हारी!

आज आपको बता रही हूं कि मुझे वह डांट अच्छी लगी थी क्योंकि उस डांट में भी एक भरोसा था कि तुमसे गलती से यह गलती हुई होगी, वरना तुमको इतना तो पता ही होगा। उसके बाद तो आपसे डांट खाने और तारीफ़ें मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ उसमें अब तक अनगिनत कड़ियां जुड़ चुकी हैं और उम्मीद है आगे भी जुड़ती रहेंगी। इन सब कड़ियों का ज़िक्र करने बैठूं तो अपनी पहली किताब ही लिख लूं लेकिन फ़िलहाल बस एक याद और शेयर करूंगी जिसने आपके व्यक्तित्व के बहुत कोमल पहलू से मेरा परिचय कराया था।

याद है आपको जब मेरी एक कविता का ज़िक्र करते-करते आप भावुक हो गए थे और फिर पास रखी बोतल से पानी पिया था? उस वक्त आप भविष्य की अनिश्चितता के बारे में सोचकर व्यथित हो गए थे। आपके शब्द थे कि तुम्हारी यह कविता पढ़कर लगा कि जैसे यह मेरी कहानी है या शायद हम सबकी ही कहानी है। मैं भी चाहता हूं कि कभी तो ऐसा दिन आएगा जब रिटायरमेंट के बाद मैं नीला के साथ आराम से बैठकर कोई शाम गुज़ारूंगा। वह मटर छील रही होगी और मैं उसके कटोरे से मटर उठा-उठाकर खा रहा होऊंगा और साथ में चाय (या शायद कॉफी) पी रहा होऊंगा। पता नहीं ऐसा दिन आएगा भी या नहीं...। और बस, इतना कहते-कहते आपकी आंखें भर आई थीं।

उम्मीद करती हूं कि अब आप ऐसी शामें गुज़ार रहे होंगे लेकिन ध्यान रखिएगा कि मटर अगर ज़्यादा उठा लीं तो मैम डांट देंगी। इसी के साथ बस दो लाइनें और:

बस चंद ही कदम हैं, बस चंद ही पहर हैं

ये ज़िंदगी का आंचल, कभी शाम है, सहर है

गुज़रो कभी इधर तो आवाज़ देते जाना

हम आज तो यहां हैं, कल क्या पता किधर हैं


समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी रायसुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

‘भारत की निडर आवाज थे सरदार वल्लभभाई पटेल’

सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन ऐसी विजयों से भरा था कि दशकों बाद भी वह हमें आश्चर्यचकित करता है। उनकी जीवन कहानी दुनिया के अब तक के सबसे महान नेताओं में से एक का प्रेरक अध्ययन है।

18 hours ago

भारत और चीन की सहमति से दुनिया सीख ले सकती है: रजत शर्मा

सबसे पहले दोनों सेनाओं ने डेपसांग और डेमचोक में अपने एक-एक टेंट हटाए, LAC पर जो अस्थायी ढांचे बनाए गए थे, उन्हें तोड़ा गया। भारत और चीन के सैनिक LAC से पीछे हटने शुरू हो गए।

2 days ago

दीपावली पर भारत के बही खाते में सुनहरी चमक के दर्शन: आलोक मेहता

आने वाले वर्ष में इसके कार्य देश के लिए अगले पांच वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की नींव रख सकते हैं।

2 days ago

अमेरिकी चुनाव में धर्म की राजनीति: अनंत विजय

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार हो रहे हैं। डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बेहद कड़ा मुकाबला है।

2 days ago

मस्क के खिलाफ JIO व एयरटेल साथ-साथ, पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

मुकेश अंबानी भी सेटेलाइट से इंटरनेट देना चाहते हैं लेकिन मस्क की कंपनी तो पहले से सर्विस दे रही है। अंबानी और मित्तल का कहना है कि मस्क को Star link के लिए स्पैक्ट्रम नीलामी में ख़रीदना चाहिए।

1 week ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

7 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

3 hours ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

7 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago