होम / विचार मंच / डॉ. वैदिक का सवाल- क्या ये राष्ट्रगान की फजीहत नहीं? सुहागरात से पहले भी राष्ट्रगान अनिवार्य क्यों नहीं?
डॉ. वैदिक का सवाल- क्या ये राष्ट्रगान की फजीहत नहीं? सुहागरात से पहले भी राष्ट्रगान अनिवार्य क्यों नहीं?
डॉ. वेद प्रताप वैदिक वरिष्ठ पत्रकार ।। क्या ऐसे राष्ट्रगान की फजीहत नहीं? राष्ट्रगान का पूर्ण सम्मान हो, इस भावना का कौन सम्मान नहीं करेगा लेकिन सर्वोच्च न्
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
डॉ. वेद प्रताप वैदिक
वरिष्ठ पत्रकार ।।
क्या ऐसे राष्ट्रगान की फजीहत नहीं?
राष्ट्रगान का पूर्ण सम्मान हो, इस भावना का कौन सम्मान नहीं करेगा लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों ने एक अजीब-सा फैसला दे दिया है। उनका कहना है कि हर सिनेमा घर में हर फिल्म के पहले राष्ट्रगान होना चाहिए और पर्दे पर तिरंगा लहराया जाना चाहिए। उस मौके पर सिनेमाघर के दरवाजे बंद कर दिए जाने चाहिए और लोगों को सावधान की मुद्रा में खड़े रहना चाहिए। 10 दिन में इस नियम का पालन होना चाहिए।
मान लें कि इस फरमान का पालन करने में कुछ दर्शकों से चूक हो जाए या कुछ जान-बूझकर खड़े न हों तो अदालतें क्या कर लेंगी? क्या उन्हें या सिनेमा मालिक को गिरफ्तार कर लेगी? यदि ऐसा ही करना है तो क्या आप भारत को सोवियत संघ और माओ के चीन की तरह एक पुलिस राज्य बनाना चाहते हैं?
यह बड़ी अटपटी बात है कि लोग अपने मनोरंजन के मूड में फिल्म देखने जाएं और वहां खड़े होकर धीर-गंभीर राष्ट्रगान का पाठ करें। आपका तर्क यह है कि रबड़ी खाने के पहले आप करेला जरुर खाएं, क्योंकि करेला मधुमेह के लिए मुफीद होता है। ऐसा करके आप रबड़ी और करेले दोनों का मजा चौपट नहीं कर रहे, क्या? यदि सिनेमा देखने के पहले राष्ट्रगान जरुरी है तो खाना खाने, शौच जाने और सुहागरात मनाने के पहले भी राष्ट्रगान अनिवार्य क्यों नहीं किया जा सकता है?
देशभक्ति सिखाने के ये सस्ते और हास्यास्पद तरीके हैं। इन्हें लेकर तरह-तरह के विवाद सिनेमाघरों में खड़े होने लगेंगे। वे सिनेमाघर नहीं, अखाड़े बन जाएंगे। इस फैसले के पीछे जो भावना है, उसका सम्मान सभी को करना चाहिए लेकिन मुख्य न्यायाधीश को चाहिए कि वह अदालत की एक बड़ी बेंच को यह मामला पुनर्विचार के लिए तुरंत सौंप दे। राष्ट्रगान को फजीहत से बचाएं।
(साभार: नया इंडिया)
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स