होम / विचार मंच / पीएम मोदी के नाम वरिष्ठ पत्रकार निर्मलेंदु का खुला खत...

पीएम मोदी के नाम वरिष्ठ पत्रकार निर्मलेंदु का खुला खत...

निर्मलेंदु कार्यकारी संपादक, राष्ट्रीय उजाला ।। आदरणीय मोदी जी, प्रणाम त्राही त्राही मची हुई है, जनता की सुनें, जनता कह रही है ‘हमसे का

समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago

निर्मलेंदु

कार्यकारी संपादक, राष्ट्रीय उजाला ।।

आदरणीय मोदी जी,

प्रणाम

त्राही त्राही मची हुई है, जनता की सुनें, जनता कह रही है ‘हमसे का भूल हुई, हमका सजा ऐसन मिली’

गलती मिले, तो सजा दें देशवादी। पीएम मोदी ने कहा मुझे 50 दिन दें। गोवा में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में देशवासियों से मोदी ने कहा कि मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ। मोदी ने कहा कि मैंने काम ईमानदारी से किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी है यह सरकार। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मैंने किन लोगों से लड़ाई मोल ली है, वे चाहें तो मुझे जिंदा जला दें, मैं डरने वाला नहीं।

चलिए मोदी जी, देश को भ्रष्टाचार पर जो बड़ा ऑपरेशन चाहिए था, वह हो ही गया। इसमें कोई दो राय नहीं कि भ्रष्टाचार पर इस तरह से प्रहार मोदी जी आप ही कर सकते थे। देश को यकायक भौचक्का कर देना आपको बखूबी आता है। आपने एक ही रात में पूरे देश को चौंका दिया, लेकिन जो मुसीबतें सामने दिख रही हैं, उससे हम कैसे निपटेंगे? अब तो आपने खाते से हफ्ते में 24 हजार निकालने की छूट भी दे दी, लेकिन क्या इस छूट से जो जानें गई हैं, वे लौट पाएंगे। जिन लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है, वे वापस आएंगे। क्या उन्हें भी मुवाअजा मिले, जैसा कि शहीदों को मिलता है। ये भी तो एक आंदोलन के शिकार हुए हैं। जिन लोगों के घर में शादी नहीं हो पाई, क्या वे दोबारा तुरंत शादी कर पाएंगे। एक परिवार में 16 नवंबर को शादी होनी थी, अब वह शादी कब होगी, यह कहना मुश्किल है। सहारनपुर में होटल में 500 रुपये न लेने पर तोड़फोड़ हो गई। पैसे न मिलने पर जगह-जगह पुतले फूंके गये, तोड़ फोड़ हुई। नदी पार कर कुछ इलाके में लोग शहर में आये नोट कैश करने, लेकिन कहीं एटीएम बंद मिले, तो कहीं लाइन लंबी होने के कारण उन्हें काउंटर तक पहुंचने में शाम के 6 बजे गये। सड़क से संसद तक बवाल, विरोध, प्रदर्शन, हिंसा और वाद विवाद जारी।

बाबूरपुरवा क्षेत्र के मुंशीपुरवा निवासी एक व्यापारी की बेटी का निकाह इलाहाबाद के अहल्दाबाद निवासी युवक से तय हुआ था। शादी हुई, लेकिन शादी के तुरंत बाद तलाक हो गया। दूल्हे ने पुराने नोट दिये, तो बना लिये गये बंधक। शादी टूट गई। अदालत तक पहुंचे दोनों पक्ष। ज्यादातर एटीएम काम नहीं कर रहे। सब्जियां महंगी हो गर्इं, तो कहीं कहीं पर आवक ठप हो गया। दिल्ली के दो जगह पर भगदड़ मच गई। कहीं पर छुट्टा नहीं मिलने के कारण तरस गये लोग।

एक मां अपनी दो साल की बच्ची के लिए दूध तक नहीं खरीद पाई, क्योंकि उनके पास 500 का नोट था। छुट्टा नहीं मिला। ऊपर से दो हजार का नोट। आप 2000 रुपये देकर चार सौ रुपये, या छह सौ रुपये या 800 रुपये का सामान ले लें, आपको छुट्टा नहीं मिलेगा। तरस जाएंगे छुट्टे के लिए आप। मोदी जी आप भी लाइन लगाएं, तो पता चलेगा कि गरीबी क्या होती है?

आदेश पास करना और उसे अमली जामा पहनाने में कितनी दिक्कतें आती हैं। एसी रूम बैठे बैठे आप आदेश देते हैं, तो वहीं उस आदेश का पालन करने में हम जैसे लोगों को दिन में ही तारे नजर आने लगते हैं। व्यवस्था किये बिना सर्जिकल स्ट्राइक करना समझदारी नहीं है। आपने नि:संदेह यह अच्छा काम किया है, लेकिन व्यवस्था नहीं की और इसी फैसले के कारण जनता परेशान हो रही है, त्राही त्राही मची हुई है। पुलिसवाले अलग से परेशान करते हैं, बैंक वाले ऐसे पेश आ रहे हैं, जैसे कि लोगों ने गलती की है, बैंक में पैसे रख कर। दिहाड़ी मजदूरों की दिहाड़ी खत्म। लाइन लगाएं, कि मजदूरी करें? शादी नहीं होने पर एक पिता ने सवाल किया कि 20 हजार रुपये में वह दो बच्ची की शादी कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे में आत्महत्या करने के अलावा और कोई चारा नहीं।

मुरादाबाद में सर सैयद नगर करुला की मियां कॉलोनी में 13 साल के आफताब को कल बुखार के बाद एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। परिवार का आरोप है कि अस्पताल ने पांच सौ और हजार रुपये के नोट लेने से मना कर दिया और इलाज में देरी की वजह से आफताब की मौत हो गई। नोटबंदी से देशभर में कोहराम मचा है। कई जगहों से कैश की कमी के कारण वक्त पर इलाज न मिलने से मौत की भी रूह कंपा देने वाली खबरें आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और मौनपुर में नोटबंदी के दर्दनाक पहलू भी सामने आये हैं। यहां नए नोट ना होने की वजह से इलाज में देरी के कारण दो बच्चों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अस्पताल में 500 और हजार के नोट नहीं लिए गए और इलाज में देरी की वजह मौत बन गई। वहीं मैनपुरी में अपने बेटे को खोने वाला परिवार मोदी सरकार के फैसले को कोस रहा है और अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। यूपी के मैनपुरी में इस परिवार का आरोप है कि खुले नोट नहीं होने की वजह से इनके बच्चे की मौत हो गई। परिवार ने मैनपुरी के एक डॉक्टर पर आरोप लगाया है।

मोदी जी, मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या आप यह सब टीवी में देख रहे हैं, अखबार में पढ़ रहे हैं। क्या आपको देश के नागरिकों ने इसीलिए वोट दिया था कि वे परेशान हो जाएं। आपके मंत्री भी लोगों से सही तरीके से जवाब नहीं दे रहे हैं। चारों तरफ बिचौलिये भरे पड़े हैं। आप क्या कर रहे हैं? इन लोगों को मुआवजा देना सरकार का कर्तव्य है। अपने सारे वरिष्ठ सहयोगियों को कहें कि ऐसे परिवार का लिस्ट बनाएं और उन्हें भी शहीद का दर्जा दें। क्योंकि यह कर्तव्य एक सरकार का होता है।

यह माना कि नोट बोरियों में बंद थे, जिनमें फफूंद लग गई थी, लेकिन उसे निकालने के लिए ईमानदारी और सही टैक्स पे करने वालों को यह सजा क्यों? क्या हमें जानने का यह हक है कि वोट हम देते हैं, तो बदले में हमें ही कष्ट क्यों झेलना पड़ता है? भारत में आमतौर पर कोई भी व्यक्ति सिर्फ दो मौकों के लिए पैसा इकट्ठा करता है- एक तो मकान, दूसरा शादी। इन दोनों में खर्च किया गया रुपया वापस अर्थव्यवस्था में लौट आता है, क्योंकि यह पैसा हाथ बदलता है और इस पैसे से रोजगार पैदा होते हैं।

सरकार का यह प्रयास अच्छा है, लेकिन यहां यह सवाल उठ रहा है कि इससे काला धन वापस अर्थव्यवस्था में आ जाएगा। हां, जो आंकड़े आ रहे हैं, सुन रहे हैं कि काफी हद तक कामयाबी भी मिली और टैक्स भी, लेकिन जो काला पैसा नेताओं और अफसरों के पास जमा था, क्या वह पैसा सरकार निकलवा सकी? जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि नोट बंद करने से सिर्फ तीन से चार फीसदी बाहर आएगा कालाधन। दरअसल, नोट बैन करने के अचंभित कर देने वाले चमत्कारिक फैसले से मैं अभिभूत हूं, खुश हूं, लेकिन मेरा सारा उत्साह अब खत्म हो गया है। यह देखकर कि लोग अपना ही पैसा उठाने के लिए रात दिन एक कर रहे हैं। रात रात भर जागकर पैसे उठाने के लिए लाइन में लगते हैं, लेकिन सुबह पता चलता है कि एटीएम क्रैश हो गया या फिर एटीएम तक पहुंचते पहुंचते नोट खत्म हो जाता है।

कोई सुध लेनेवाला नहीं, कोई सुननेवाला नहीं, कोई समझने वाला नहीं, कोई समाधान करने वाला नहीं। शहर शहर कैश का कहर। कहीं मांगा नोट, कहीं मिली लाठी। सोमवार को छुट्टी होने के कारण सभी बैंक बंद थे। आधे से ज्यादा एटीएम काम नहीं कर रहे थे। कुछ लोगों ने कहा कि मोदी जी आपको हमने वोट देकर गलती की। कहीं एटीएम के बाहर पुलिस लाठी बरसा रही है, तो कहीं महिलाएं विद्रोह पर उतर आईं हैं। मालदा में नगदी न मिलने पर वहां की महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों को ताले में बंद कर दिया। इंडिया में लोगों के सब्र का बांध अब टूट रहा है और गुस्से का पारा बढ़ रहा है, ऐसे में मंगलवार को जब बैंक खुलेंगे, तो पता चलेगा कि स्थितियां और ज्यादा भयावह होती हैं या फिर थोड़ी सी सहूलियतें हुई हैं। त्राही त्राही मची हुई है, जनता की सुनें, जनता कह रही है। हमसे का भूल हुई, हमका सजा ऐसन मिली।

समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

‘भारत की निडर आवाज थे सरदार वल्लभभाई पटेल’

सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन ऐसी विजयों से भरा था कि दशकों बाद भी वह हमें आश्चर्यचकित करता है। उनकी जीवन कहानी दुनिया के अब तक के सबसे महान नेताओं में से एक का प्रेरक अध्ययन है।

2 hours ago

भारत और चीन की सहमति से दुनिया सीख ले सकती है: रजत शर्मा

सबसे पहले दोनों सेनाओं ने डेपसांग और डेमचोक में अपने एक-एक टेंट हटाए, LAC पर जो अस्थायी ढांचे बनाए गए थे, उन्हें तोड़ा गया। भारत और चीन के सैनिक LAC से पीछे हटने शुरू हो गए।

1 day ago

दीपावली पर भारत के बही खाते में सुनहरी चमक के दर्शन: आलोक मेहता

आने वाले वर्ष में इसके कार्य देश के लिए अगले पांच वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की नींव रख सकते हैं।

1 day ago

अमेरिकी चुनाव में धर्म की राजनीति: अनंत विजय

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार हो रहे हैं। डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बेहद कड़ा मुकाबला है।

1 day ago

मस्क के खिलाफ JIO व एयरटेल साथ-साथ, पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

मुकेश अंबानी भी सेटेलाइट से इंटरनेट देना चाहते हैं लेकिन मस्क की कंपनी तो पहले से सर्विस दे रही है। अंबानी और मित्तल का कहना है कि मस्क को Star link के लिए स्पैक्ट्रम नीलामी में ख़रीदना चाहिए।

1 week ago


बड़ी खबरें

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

15 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

15 hours ago

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

7 hours ago

विनियमित संस्थाओं को SEBI का अल्टीमेटम, फिनफ्लुएंसर्स से रहें दूर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारत के वित्तीय प्रभावशाली व्यक्तित्वों, जिन्हें 'फिनफ्लुएंसर' कहा जाता है, पर कड़ी पकड़ बनाते हुए एक आदेश जारी किया है।

16 hours ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

13 hours ago