होम / विचार मंच / ये सभ्यता का अजब दौर है, बोले वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी
ये सभ्यता का अजब दौर है, बोले वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी
दुबई के पांच सितारा होटल में पिछले दिनों बाथ टब में गिरकर हुई बॉलिवुड अभिनेत्री श्रीदेवी...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दुबई के पांच सितारा होटल में पिछले दिनों बाथ टब में गिरकर हुई बॉलिवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के बाद हुई मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया पर इसको लेकर तमाम तरह की बातों पर ‘राजस्थान पत्रिका समूह’ के कंसल्टिंग एडिटर ओम थानवी ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट की है।
इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि किसी की मौत पर इस तरह मजाक बनाना ठीक नहीं है। उन्होंने इस तरह की टेलिविजन कवरेज पर भी कटाक्ष करते हुए अपनी व्यथा व्यक्त की। नीचे आप ओम थानवी द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट को हूबहू पढ़ सकते हैं।
जिन परिस्थितियों में श्रीदेवी जैसी सरलमन अभिनेत्री का निधन हुआ, उसने सदमे की स्थिति पैदा की। यह स्वाभाविक ही था। लेकिन जिस तरह दुबई/बाथ-टब/पति-पत्नी संबंधों आदि को लेकर लोग मज़ाक़ या लतीफ़ों का प्रसार कर रहे हैं, वह तकलीफ़देह है। क्या हम एक त्रासद मौत को मज़े का सामान बना सकते हैं? असंवेदनशील होने की यह हद है। अभिनेत्री को टीवी ने दुबारा मारा। अब सोशल मीडिया छुरे घोंप रहा है। सभ्यता का अजब दौर है।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं
टैग्स