होम / विचार मंच / कुलदीप नैयर के थे बोल- सरकार कोई भी हो, कैसी भी हो Disregard मत कीजिए...
कुलदीप नैयर के थे बोल- सरकार कोई भी हो, कैसी भी हो Disregard मत कीजिए...
प्रेस की आजादी और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
विकास सक्सेना
प्रेस की आजादी और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अभिज्ञान प्रकाश ने अपने संस्मरण साझा करते हुए बताया कि वे अपने पत्रकारिता करियर के शुरुआती दौर में रिपोर्टिंग के दौरान ही नैयरजी जी से मिले थे, लेकिन ये मुलाकात का सिलसिला कभी नहीं थमा, बल्कि बदस्तूर जारी रहा।
कुलदीप नैयर ने भारत-पाक शांति के लिए वाघा सीमा पर कई कार्यक्रम किए और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे फोन पर मुझे कई बार बुला चुके थे। लेकिन समय का चक्र ऐसा रहा, कि कभी उनके कार्यक्रम में जाना न हो सका। मुझे इसका बेहद अफसोस भी है।
लेकिन जब भी मैंने उन्हें अपने शो में बुलाया, वे हमेशा मुझसे मिलने स्टूडियो तक आ जाया करते थे। मैं उन्हें हाथ पकड़कर हमेशा लिफ्ट से ऊपर अपने फ्लोर पर लाता था। ऐसे बहुत से संस्मरण हैं, जो मेरे जहन में है।
लेकिन यहां एक चीज का जिक्र जरूर करना चाहूंगा, जो नैयरजी हमेशा कहते थे कि भले ही आप सरकार पर कितने भी सवाल उठाएं, लेकिन उसे दरकिनार (Neglect) मत करिए। भले ही जिस भी परिस्थिति में सरकार बनीं हो, किसी भी पार्टी की सरकार हो, कैसी भी सरकार हो, उसकी अवहेलना(Disregard) नहीं कर सकते, बल्कि आप सवाल कर सकते हैं, जो करिए भी।
टैग्स कुलदीप नैयर