होम / विचार मंच / नीलेश मिसरा के कीबोर्ड से: पापा जैसा पापा बनाना चाहता हूं
नीलेश मिसरा के कीबोर्ड से: पापा जैसा पापा बनाना चाहता हूं
आज यानी 17 जून को देश भर में 'फादर्स डे' मनाया जा रहा है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
आज यानी 17 जून को देश भर में 'फादर्स डे' मनाया जा रहा है। जिस तरह मां जीवन की सच्चाई है तो पिता जीवन का आधार, मां बिना जीवन अधूरा है तो पिता बिना अस्तित्व अधूरा। पिता बिना कुछ मांगे अपने बच्चों के लिए पूरा जीवन न्योछावर कर देते हैं। इसीलिए पिता के इस त्याग और बलिदान को याद रखने और उन्हें सम्मान देने के लिए दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है। जाने-माने जर्नलिस्ट, लेखक और कहानीकार नीलेश मिसरा ने अपने फेसबुक वॉल पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने अपने पिता को किया याद...
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स