होम / विचार मंच / TV एंकर बोले- स्वामी ओम की बदतमीजी पर क्यों नहीं दिया जवाब...
TV एंकर बोले- स्वामी ओम की बदतमीजी पर क्यों नहीं दिया जवाब...
नरेश सोनी असिसटेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर,
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
बिग-बॉस 10 के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम का हाईवोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिला, जब 'न्यूज वर्ल्ड इंडिया' के स्टूडियो में वे इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान जब कार्यक्रम की एंकरिंग कर रहे असिसटेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर नरेश सोनी ने उनसे कुछ सवाल किए, तो स्वामी ओम ने एंकर के मुंह पर पानी फेंक दिया था।
दरअसल एंकर ने शो में स्वामी ओम से लड़कियों के छोटे कपड़ों और पेशाब फेकने जैसे मुद्दों के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही थी, जिस पर बाबा ने फिर बिग बॉस हाउस के अंदर वाला ड्रामा शुरू कर दिया। उन्होंने न्यूज रूम स्टूडियो में बैठे एंकर नरेश सोनी पर ग्लास में रखा पानी फेक दिया। इस दौरान स्वामी ओमजी की मुंह बोली बेटी प्रियंका जग्गा भी वहां मौजूद थीं।
दरअसल, स्वामी इस बात से नाराज थे कि एंकर बिग बॉस शो में उनके जरिए किए गए बर्ताव की आलोचना क्यों कर रहे थे। इस दौरान स्वामी ओम ने एंकर को पानी फेंककर चुप रहने की धमकी भी दे डाली। जब एंकर और स्टूडियो में मौजूद बाकी लोगों ने स्वामी जी के इस कदम को गलत ठहराना शुरू किया तो ओमजी ने इमोशनल ड्रामा करना शुरू कर दिया और रोने लगे।
हालांकि इस घटना के बाद यानी बीते शुक्रवार को हिंदी न्यूज चैनल 'न्यूज नेशन' के स्टूडियो में भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली, जब स्वामी ओम ने शो के दौरान दर्शकों में बैठी एक महिला के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने भी इस दौरान अन्य मेहमानों पर लात-घूसे चलाए।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स