वह करीब सवा साल से सीनियर न्यूज एंकर और ग्रुप एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
इससे पहले कार्तिकेय शर्मा ‘टीवी9’ (TV9) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
जानी-मानी न्यूज एंकर अदिति त्यागी के बारे में खबर है कि ‘जी न्यूज’ (Zee News) में अपनी पारी को विराम देने के बाद उन्होंने अब नई मंजिल तलाश ली है।