इससे पहले हिमांशु शेखर ‘जी डिजिटल’ में कार्यरत थे। वह इस समूह की अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया.कॉम’ (india.com) में करीब ढाई साल से बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
वह ‘जी डिजिटल’ (Zee Digital) की अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया.कॉम’ (india.com) में करीब तीन साल से बतौर एडिटर अपनी भूमिका संभाल रहे थे।
वह कंपनी में इंडोनेशिया मार्केट के सीईओ के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।