दर्शकों के लिए यह खास प्रदर्शनी 31 जनवरी से नौ फरवरी 2024 की दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक खुली रहेगी।
'गैलेरिया वीएसबी' की ओर से एक आर्ट गैलरी तैयार की गई है, जिसमें जाने-माने 24 चित्रकारों की लगभग 55 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी की जाएगी। इस प्रदर्शनी की थीम -'टाइमलेस स्ट्रोक्स: द मास्टर्स' रखी गई है।