ये छापेमारी सामाजिक कार्यकर्ता और कवि पी वरावरा राव के दामाद और 'वीक्षणम' मैगजीन के संपादक एन. वेणुगोपाल के हिमायतनगर स्थित उनके आवास पर हुई है।
पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी फंडिंग की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के कार्यालय को भी सील कर दिया है।